IND vs NZ: शुभमन गिल खेल सकते हैं पुणे टेस्ट लेकिन ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हैं या नहीं? असिस्टेंट कोच ने दे दी फाइनल अपडेट

IND vs NZ: शुभमन गिल खेल सकते हैं पुणे टेस्ट लेकिन ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हैं या नहीं? असिस्टेंट कोच ने दे दी फाइनल अपडेट
India's Rishabh Pant arrives to bat after rain stops during the fourth day of the first Test cricket match between India and New Zealand

Story Highlights:

रयान टेन डसकाटे ने कहा कि पंत अच्छा कर रहे हैं

ऐसे में पंत दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने ऋषभ पंत की चोट पर सबसे बड़ी अपडेट दी है. पंत को पिछले टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद वो मैदान पर नहीं आ पाए थे. ऐसे में अगले दिन वो किसी भी तरह इंजेक्शन लेकर बैटिंग के लिए आए. बता दें कि पंत को चोट लगते ही वो मैदान पर लेट गए थे. और तभी मेडिकल टीम मैदान पर आ गई. इसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी जांच और फिर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. 

पंत अच्छा कर रहे हैं: रयान

हालांकि पंत की 99 रन की पारी बेकार गई और न्यूजीलैंड की टीम ने अंत में 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए अब टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने बड़ा बयान दिया. रयान ने कहा कि हर कोई टीम में अच्छा कर रहा है और पेसर्स को भी खूब आराम मिला है. पंत को लेकर रयान ने कहा कि उनकी रिकवरी बेहतरीन है और वो उम्मीद कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक रहे. रयान टेन डसकाटे ने कहा कि पंत मैच के दौरान विकेटकीपिंग करेंगे. रयान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सभी अच्छा कर रहे हैं. पहले टेस्ट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं हुई थी. ऐसे में तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा आराम का मौका मिला है. 

रयान ने बताया कि ऋषभ भी अच्छा कर रहे हैं. मैच के दिन उनके घुटने पर चोट लगी थी और रोहित ने उनकी चोट को चेक भी किया था. ऐसे में पंत फिलहाल अच्छा कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि टेस्ट में वो अच्छा करें. टेस्ट टीम में वापसी के बाद पंत बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इस बल्लेबाज ने शतक लगाया था. वहीं बेंगलुरु में पंत ने 99 रन की पारी खेली.

गिल पर अपडेट

बता दें कि शुभमन गिल ने बेंगलुरु टेस्ट मिस किया था. उनकी गर्दन में दिक्कत थी. ऐसे में वो प्लेइंग 11 में नहीं आ पाए थे. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कमाल किया था. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो अहम खिलाड़ी होंगे. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. डसकाटे ने कहा कि उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई थी. लेकिन उन्होंने बेंगलुरु में लंबे समय तक बल्लेबाजी की. ऐसे में वो टेस्ट तक फिट हो जाएंगे.

रणजी ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ ने तोड़ी चुप्पी, 3 शब्दों में कह दिया सबकुछ, पोस्ट वायरल