मुंबई के बैटर पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड से बाहर किया गया है. शॉ ने हाल ही में टीम में रहते हुए ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन पर कब्जा किया था. ऐसे में अब उनके वजन और अनुशासन में न रहने के चलते एक्शन लिया गया है. बैटर ने इस मुद्दे पर हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में उन्होंने तीन शब्दों में सबकुछ साफ कर दिया. शॉ ने कहा कि वो ब्रेक ले रहे हैं.
विवाद और फिटनेस की दिक्कतों के चलते शॉ हुए हैं बाहर
पृथ्वी शॉ को जब दुनिया ने पहचाना था तब उन्हें टीम इंडिया का अगला सचिन कहा जाता था. लेकिन ऑफ फील्ड कई सारे विवाद के चलते उन्होंने अपना करियर खराब कर लिया. हाल ही में वो सेल्फी विवाद में भी फंसे थे. इसके अलावा फरवरी 2023 में फैंस के साथ उनकी झड़प हुई थी. इसका नतीजा ये रहा था कि उनके दोस्त की गाड़ी पर भी हमला हुआ था. पुलिस ने इस मामले में एक्शन भी लिया था.
इसके अलावा साल 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनपर डोपिंग बैन लगा था. शॉ ने कहा था कि उन्होंने गलती से कफ सिरप को पी लिया था. लेकिन इसके चलते उन्हें 8 महीने के लिए बैन कर दिया गया था. इसके बाद भी वो नहीं सुधरे.
वहीं शॉ की फिटनेस यहां सबसे बड़ा कारण है जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉ किया गया है. आईपीएल 2022 से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी के जरिए आयोजित किए गए यो यो टेस्ट में शॉ फेल रहे थे. यहां हर क्रिकेटर को 16.5 का स्कोर लाना था. लेकिन उनका स्कोर 15 से भी कम था.
IPL 2025: रिटेंशन की आखिरी तारीख से लेकर मेगा ऑक्शन की डेट और वेन्यू तक जानिए पूरी डिटेल