आईपीएल 2025 सीजन से पहले रिटेंशन को लेकर लगातार खबरें आ रही है. नवंबर 2025 में मेगा नीलामी का आयोजन होने वाला है. ऐसे में हर फैन अपनी अपनी फ्रेंचाइज को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है. इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बन चुकी है जहां हर फ्रेंचाइज की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. मेगा नीलामी ने एक बार फिर हर टीम को नए सिरे से शुरुआत करने का मौका दे रही है जिससे सभी एक फ्रेश स्टार्ट कर सकते हैं. मेगा नीलामी हर तीन सालों में होती है.
बीसीसीआई ने जब से मेगा नीलामी 2025 का ऐलान किया है तब से ही टीमों की रिटेंशन लिस्ट, तारीख और वेन्यू को लेकर अलग अलग खबरें आ रही हैं. हाल ही में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने सभी टीमों की सैलरी पर्स को बढ़ा दिया था.
हालांकि अब तक मेगा नीलामी के ऑफिशियल तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन अगर रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो मेगा नीलामी का आयोजन नवंबर के मिड में हो सकता है. ये इवेंट दो दिनों तक चलेगा.
क्या होगा वेन्यू?
बीसीसीआई ने अब तक आईपीएल वेन्यू को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसका आयोजन विदेशी जमीन पर किया जा सकता है जिसमें सबसे ऊपर मिडिल ईस्ट और साउदी अरब हैं. सऊदी अरब के दो शहर जेद्दा और रियाद में आईपीएल नीलामी का आयोजन करवाया जा सकता है. बीसीसीआई जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान कर सकती है. बता दें कि आईपीएल मेगा नीलामी 2022 बेंगलुरु में हुआ था. वहीं 2023 और 2024 केरल और यूएई में.
क्या है मेगा नीलामी की तारीख?
आईपीएल मेगा नीलामी 2025 को लेकर अलग अलग तारीख सामने आ रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 24 या 25 नवंबर को इसका आयोजन हो सकता है.
क्या है आईपीएल रिटेंशन की डेडलाइन
आईपीएल रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर 2024 है. ये आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से ठीक एक महीने पहले है. सभी 10 टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट इस दौरान सौंपनी होगी. ऐसे में फैंस इसे स्टार स्पोर्ट्स या जियो सिनेमा पर लाइव देख पाएंगे. 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक सभी को अपनी लिस्ट सौंप देनी है.
आईपीएल मेगा नीलामी सैलरी कैप?
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हर टीम के लिए सैलरी कैप जारी कर दी है. रिटेंशन में जो भी पैसे खर्च होंगे वो सीधे सैलरपी कैप से जाएंगे. हर टीम के पास 120 करोड़ रुपए है.
खिलाड़ी 1- 18 करोड़
खिलाड़ी 2- 14 करोड़
खिलाड़ी 3- 11 करोड़
खिलाड़ी 4- 18 करोड़
खिलाड़ी 5- 14 करोड़
ये भी पढ़ें: