आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ी खुशखबरी दी है. आईसीसी ने कहा है कि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तैयारियों से पूरी तरह संतुष्ट है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने पीसीबी ऑफिशियल्स के साथ मीटिंग की जिमसें उन्होंने कहा कि जितने भी स्टेडियम्स तैयार हो रहे हैं वो सभी सही ट्रैक पर हैं और मेन इवेंट तक ये सभी पूरी तरह बन जाएंगे. इस दौरान पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी भी मौजूद थे.
नकवी ने आईसीसी सदस्यों को पाकिस्तान आने के लिए कहा था जिससे वो सभी बोर्ड की तैयारियों का जायजा ले सकें. हालांकि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से मार्च 9 के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट का आयोजन लाहौर, कराची और रावलपिंडी में कराएगा.
भारत ने अब तक नहीं किया है अपना रुख साफ
पीसीबी किसी भी हाल में पाकिस्तान में ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करवाना चाहता है. ऐसे में बोर्ड के लिए फिलहाल सबकुछ ट्रैक पर है. हालांकि आईसीसी को अभी भी भारत के जवाब का इंतजार है. टीम इंडिया ने अब तक ये कंफर्म नहीं किया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. सबकुछ भारत सरकार पर है.
भारत को पाकिस्तान में अपने मैच खेलने के लिए मनाने की उम्मीद में, पीसीबी ने कथित तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच के बाद टीम की दिल्ली या चंडीगढ़ वापसी के लिए बीसीसीआई को समर्थन का आश्वासन दिया. हालांकि बीसीसीआई ने इस तरह का कोई प्रस्ताव मिलने से इनकार किया, साथ ही यह भी कहा कि अगर उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता भी है तो वे उसे अस्वीकार कर देंगे. बीसीसीआई के अड़ियल रुख ने टूर्नामेंट के भाग्य को खतरे में डाल दिया है.
अगर ऐसी स्थिति आती है कि बीसीसीआई टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर देता है और पीसीबी टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल से सहमत नहीं होता है, तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है, लेकिन यह आईसीसी, पीसीबी और सभी भाग लेने वाले बोर्ड के लिए एक बड़ा झटका होगा. क्योंकि टीम इंडिया जिस भी टूर्नामेंट में खेलती है उसकी कमाई काफी ज्यादा होती है. वहीं दुनियाभर के लोग उस टूर्नामेंट को देखते हैं. ऐसे में न तो पीसीबी और न ही आईसीसी इस तरह का कोई रिस्क लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: