पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ICC ने दी बड़ी खुशखबरी, मेहनत लाई रंग, जानें मोहसिन नकवी ने ऐसा क्या कर दिया

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ICC ने दी बड़ी खुशखबरी, मेहनत लाई रंग, जानें मोहसिन नकवी ने ऐसा क्या कर दिया
babar azam and rohit sharma during t20 wc 2024, mohsin naqvi pc

Story Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ी खुशखबरी मिली है

आईसीसी पीसीबी की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों से संतुष्ट है

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ी खुशखबरी दी है. आईसीसी ने कहा है कि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तैयारियों से पूरी तरह संतुष्ट है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने पीसीबी ऑफिशियल्स के साथ मीटिंग की जिमसें उन्होंने कहा कि जितने भी स्टेडियम्स तैयार हो रहे हैं वो सभी सही ट्रैक पर हैं और मेन इवेंट तक ये सभी पूरी तरह बन जाएंगे. इस दौरान पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी भी मौजूद थे.

भारत ने अब तक नहीं किया है अपना रुख साफ

पीसीबी किसी भी हाल में पाकिस्तान में ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करवाना चाहता है. ऐसे में बोर्ड के लिए फिलहाल सबकुछ ट्रैक पर है. हालांकि आईसीसी को अभी भी भारत के जवाब का इंतजार है. टीम इंडिया ने अब तक ये कंफर्म नहीं किया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. सबकुछ भारत सरकार पर है.

भारत को पाकिस्तान में अपने मैच खेलने के लिए मनाने की उम्मीद में, पीसीबी ने कथित तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच के बाद टीम की दिल्ली या चंडीगढ़ वापसी के लिए बीसीसीआई को समर्थन का आश्वासन दिया. हालांकि बीसीसीआई ने इस तरह का कोई प्रस्ताव मिलने से इनकार किया, साथ ही यह भी कहा कि अगर उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता भी है तो वे उसे अस्वीकार कर देंगे. बीसीसीआई के अड़ियल रुख ने टूर्नामेंट के भाग्य को खतरे में डाल दिया है.

अगर ऐसी स्थिति आती है कि बीसीसीआई टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर देता है और पीसीबी टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल से सहमत नहीं होता है, तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है, लेकिन यह आईसीसी, पीसीबी और सभी भाग लेने वाले बोर्ड के लिए एक बड़ा झटका होगा. क्योंकि टीम इंडिया जिस भी टूर्नामेंट में खेलती है उसकी कमाई काफी ज्यादा होती है. वहीं दुनियाभर के लोग उस टूर्नामेंट को देखते हैं. ऐसे में न तो पीसीबी और न ही आईसीसी इस तरह का कोई रिस्क लेना चाहेगी.

 

IND vs NZ: पुणे टेस्ट से ठीक पहले न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा झटका, 32 शतक ठोकने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर, भारतीय गेंदबाजों को राहत

 

बड़ी खबर: भारत की पुणे टेस्ट से पहले बढ़ गई ताकत, सुपरस्टार खिलाड़ी हो गया फिट, अब दुगुनी ताकत से न्यूजीलैंड से लेगा पंगा!