रोहित शर्मा-विराट कोहली अंपायर से भिड़े, तीखी बहस के बीच न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने मैदान छोड़ा, भारत की पूरी टीम नाराज, जानें मामला

रोहित शर्मा-विराट कोहली अंपायर से भिड़े, तीखी बहस के बीच न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने मैदान छोड़ा, भारत की पूरी टीम नाराज, जानें मामला
rohit and virat arguing with umpire during ind vs nz test

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान रोहित- विराट की अंपायरों से बहस हो गई

रोहित और विराट खराब रोशनी को लेकर अंपायर से भिड़ गए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया. ऐसे में कुछ मिनटों का खेल बचा था और तभी न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स यानी की टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे मैदान पर आ गए. बुमराह ने सिर्फ 4 ही गेंदें फेंकी थी की अंपायर ने लाइट मीटर निकाल लिया और दिन का खेल खत्म करने का आदेश दे दिया. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को ये बात नहीं जमी. 

मैच रेफरी से भिड़ गए रोहित

अंपायर ने जैसे ही खिलाड़ियों को कहा कि दिन का खेल खत्म हो चुका है वैसे ही पूरी टीम इंडिया ने अंपायरों को घेर लिया. इस दौरान रोहित शर्मा सबसे पहले आए और मिनटों तक अंपायर से बहस करने लगे. रोहित को इस दौरान अंपायर को यही समझाते हुए देखा गया कि मैच अभी भी चल सकता है और रोशनी भरपूर है. लेकिन अंपायर ये मानने को तैयार नहीं थे. इस बीच विराट कोहली भी अंपायर से बहस करने लगे और फिर रोहित और विराट दोनों ही अंपायर से भिड़ पड़े. रोहित बेहद ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे थे. अंत में उन्हें मैच रेफरी डेविड बून से भी बात करते देखा गया और उन्हें समझाते हुए.

टीम इंडिया के बाकी के खिलाड़ी भी मैदान पर मौजूद थे और कोई भी मैदान से बाहर जाने को तैयार नहीं था. लगातार अंपायरों से बात चल रही थी कि तभी मैच में बारिश आ गई और भारतीय खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना. इससे पहले न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स मैदान से बाहर जा चुके थे. 

बता दें कि दिन का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड के पास आखिर दिन है. टीम को जीत के लिए 107 रन ही बनाने में जबकि भारत को 10 विकेट लेने होंगे.

रोहित शर्मा-विराट कोहली अंपायर से भिड़े, तीखी बहस के बीच न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने मैदान छोड़ा, भारत की पूरी टीम नाराज, जानें मामला