IND vs NZ: टीम इंडिया ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद इस स्टार खिलाड़ी को बुलाया, आखिरी दो मैच की स्क्वॉड में किया शामिल

IND vs NZ: टीम इंडिया ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद इस स्टार खिलाड़ी को बुलाया, आखिरी दो मैच की स्क्वॉड में किया शामिल

Story Highlights:

वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए चार टेस्ट खेले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के सामने पहला टेस्ट हार गई. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में उसे आठ विकेट से शिकस्त मिली. इससे वह तीन मैच की सीरीज में 1-0 से पीछे हो गया. पुणे में 24 अक्टूबर से होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में एक नया खिलाड़ी जोड़ा गया है. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वे अगले टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. वे

 अभी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेल रहे हैं और तमिलनाडु टीम का हिस्सा थे. रणजी के दूसरे राउंड के मुकाबले में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शतक उड़ाया. वे नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आए और शतक उड़ाया. उन्होंने 19 चौकों व एक छक्के की मदद से 152 रन की पारी खेली. इससे तमिलनाडु ने छह विकेट पर 674 रन का स्कोर बनाया.
 

सुंदर खेल चुके हैं चार टेस्ट

 

सुंदर ने भारत के लिए अभी तक केवल चार टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने छह विकेट लिए और 265 रन बनाए. उन्होंने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम में कदम रखा था. इसके बाद वे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. टेस्ट में वे तीन फिफ्टी लगा चुके हैं और नाबाद 96 उनका सर्वोच्च स्कोर है. हालांकि चोटों की वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा और अब फिर से उनकी वापसी हो रही है.


सुंदर ऑफ स्पिन बॉलिंग करते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वे आक्रामक बैटिंग कर सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 22 वनडे और 52 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. इन दोनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 70 विकेट चटकाए हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वे टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्हें आर अश्विन के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.