भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. टीम इंडिया ने कीवी टीम को पहली पारी में सिर्फ 259 रन पर ढेर कर दिया और इसके पीछे जिस एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा हाथ रहा वो स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैं. सुंदर ने अपनी फिरकी में 1 या दो नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को फंसा उन्हें पूरी तरह तहस नहस कर दिया. सुंदर ने टेस्ट टीम के भीतर 45 महीने बाद वापसी की. ऐसे में प्लेइंग में 11 में आते ही उन्होंने धमाका कर दिया.
इस बल्लेबाज ने अपनी गेंदबाजी में 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया और 1 बल्लेबाज को lbw वहीं 1 को कैच आउट. सुंदर इसी के साथ पुणे के मैदान पर 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
वाशिंटगटन सुंदर ने सबसे पहले रचिन रवींद्र को आउट किया. इसके बाद उन्होंने डेरिल मिचेल को lbw पर फंसाया. वहीं टॉम ब्लंडेल को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया. ग्लेन फिलिप्स को उन्हें अश्विन के हाथों कैच करवाया. जबकि टिम साउदी और एजाज पटेल को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए.
इन रिकॉर्ड पर किया अपना नाम दर्ज
एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले भारतीय
5 जसुभाई पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया कानपुर 1959
5 बापू नादकर्णी बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रेबोर्न 1960
5 अनिल कुंबले बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 1992
5 रवींद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2023
5 वाशिंगटन सुंदर बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024
टेस्ट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
8/72 एस वेंकटराघवन दिल्ली 1965
8/76 एरापल्ली प्रसन्ना ऑकलैंड 1975
7/59 आर अश्विन इंदौर 2017
7/59 वाशिंगटन सुंदर पुणे 2024
ये भी पढ़ें: