भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. टीम इंडिया ने कीवी टीम को पहली पारी में सिर्फ 259 रन पर ढेर कर दिया और इसके पीछे जिस एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा हाथ रहा वो स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैं. सुंदर ने अपनी फिरकी में 1 या दो नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को फंसा उन्हें पूरी तरह तहस नहस कर दिया. सुंदर ने टेस्ट टीम के भीतर 45 महीने बाद वापसी की. ऐसे में प्लेइंग में 11 में आते ही उन्होंने धमाका कर दिया.
इस बल्लेबाज ने अपनी गेंदबाजी में 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया और 1 बल्लेबाज को lbw वहीं 1 को कैच आउट. सुंदर इसी के साथ पुणे के मैदान पर 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
वाशिंटगटन सुंदर ने सबसे पहले रचिन रवींद्र को आउट किया. इसके बाद उन्होंने डेरिल मिचेल को lbw पर फंसाया. वहीं टॉम ब्लंडेल को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया. ग्लेन फिलिप्स को उन्हें अश्विन के हाथों कैच करवाया. जबकि टिम साउदी और एजाज पटेल को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए.
इन रिकॉर्ड पर किया अपना नाम दर्ज
एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले भारतीय
5 जसुभाई पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया कानपुर 1959
5 बापू नादकर्णी बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रेबोर्न 1960
5 अनिल कुंबले बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 1992
5 रवींद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2023
5 वाशिंगटन सुंदर बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024
टेस्ट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
8/72 एस वेंकटराघवन दिल्ली 1965
8/76 एरापल्ली प्रसन्ना ऑकलैंड 1975
7/59 आर अश्विन इंदौर 2017
7/59 वाशिंगटन सुंदर पुणे 2024
वो मैच जिसमें स्पिनर्स ने लिए सभी 10 विकेट
भारत बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024
भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला 2024
भारत बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1973
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 1964
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 1956
इंग्लैंड बनाम भारत कानपुर 1952
वाशिंगटन सुंदर का पांच विकेट हॉल
टेस्ट में पहली बार पांच विकेट लेना
अगस्त 2022 के बाद से सभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला
अक्टूबर 2017 के बाद से भारतीय धरती पर फर्स्ट क्रिकेट में पहला
ये भी पढ़ें: