IND vs NZ : पुणे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए. जिसके चलते वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया तो तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने रोहित के फैसले पर सवाल उठाए. लेकिन पहले दिन के अंत तक सुंदर ने इस फैसले को सही साबित किया और 59 रन देकर न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिस पर अब क्रिकेटर रह चुकी वाशिंगटन सुंदर की बहन शैलजा ने बचपन का बड़ा राज खोला.
वाशिंगटन सुंदर की बहन ने क्या कहा ?
टेस्ट क्रिकेट में करीब साढ़े तीन साल बाद वापसी करने वाले सुंदर की कातिलाना गेंदबाजी पर उनकी बहन शैलजा ने एएनआई से बातचीत में कहा,
जिस तरह से उन्होंने गेंदबाज की, उसे देखकर वाकई बहुत अच्छा लगा और वास्तव में ये हमारी फैमिली के लिए गर्व का पल है. उन्होंने साढ़े तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने जो भी किया वो एक टॉप क्लास प्रदर्शन है.
सुंदर की बहन शैलजा भी घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की महिला टीम से क्रिकेट खेल चुकी हैं. वह सुंदर के साथ बचपन में काफी क्रिकेट प्रैक्टिस करती थी. जबकि इस समय जियो सिनेमा में तमिल भाषा की स्पोर्ट्स प्रेजेंटर भी हैं. शैलजा ने आगे अपने और सुंदर के बचपन को याद करते हुए कहा,
मैं बहुत अच्छे से जानती हूं कि हम कैसे बड़े हुए हैं. क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर बल्कि घर पर भी हम क्रिकेट के बारे में काफी बातचीत करते थे. उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया. उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ खेल के मानसिक पहलु पर भी मेरी काफी मदद की है.वह मेरे सफर में हमेशा मेरे सहयोगी रहे हैं. हम दोनों बचपन से ही एकसाथ क्रिकेट खेलते आए हैं.
गंभीर के मास्टर प्लान को सुंदर ने सही साबित किया
वहीं वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो पुणे टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनको टीम में शामिल करने का मास्टर प्लान बताया था. जिस पर सुंदर खरे उतरे. गंभीर ने बताया था कि न्यूजीलैंड की टीम में काफी अधिक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं, इसलिए हमें एक ऐसा गेंदबाज चाहिए था, जो उनसे गेंद को दूर ले जा सके .सुंदर ने गौतम गंभीर के इसी प्लान को सही साबित किया और न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर ही सिमट गई.
ये भी पढ़ें: