WTC Points Table Updated : न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया को नुकसान, WTC फाइनल में अब भारत कैसे बनाएगा जगह ?

WTC Points Table Updated : न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया को नुकसान, WTC फाइनल में अब भारत कैसे बनाएगा जगह ?
रोहित शर्मा

Highlights:

WTC Points Table Updated : न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता मैच

WTC Points Table Updated : भारत के फाइनल की राह हुई मुश्किल

WTC Points Table Updated, IND vs NZ : बेंगलुरु के मैदान में होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को आठ विकेट से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने साल 1988 के बाद पहली बार किसी टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है. इस तरह भारत पर जीत से न्यूजीलैंड को  जहां फायदा हुआ. वहीं टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने को लेकर अब नए समीकरण सामने आ गए हैं. 

न्यूजीलैंड ने दो स्थान की लगाई छलांग 


न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 74.24 का था. लेकिन इस हार के बाद टीम इंडिया का जीत प्रतिशत घटकर 68.05 का रह गया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 37.50 जीत प्रतिशत के साथ छठे पायदान पर थी. लेकिन भारत पर जीत के साथ उनकी टीम अब चौथे पायदान पर आ गई है. जबकि उसका जीत प्रतिशत 44.44 का हो गया है. इस मामले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है. जबकि टीम इंडिया अभी भी टॉप पर बनी हुई है. दूसरे स्थान पर 62.50 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम काबिज है. 

टीम इंडिया को अब क्या करना होगा?

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अब अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपना स्थान पक्का करना है तो उसे बाकी सात टेस्ट मैचों में कम से कम पांच मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. जिसमें दो टेस्ट न्यूजीलैंड के सामने घर में जीतने होंगे. जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन मैच अपने नाम करने होंगे. इस तरह टीम इंडिया के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल हो चली है. इसके अलावा अगर बाकी टीमों के नतीजे भारत के पक्ष में रहते हैं तो वह चार जीत से भी फाइनल का स्थान पक्का कर सकती है.

ये भी पढ़ें