भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के लिए रोहित ने खुद को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वो पिच को सही ढंग से नहीं पढ़ पाए जिसके चलते टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने अपनी ताकत दिखाई जिसमें सरफराज खान ने 150 रन, ऋषभ पंत ने 99 रन ठोके. वहीं विराट कोहली ने 70 और रोहित शर्मा ने 52 बनाए. लेकिन इतने रन भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे और न्यूजीलैंड ने 107 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया.
इस हार के बाद अब टीम पर ये दबाव है कि कहीं टीम 11 साल बाद टेस्ट सीरीज न गंवा दे. लेकिन रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को जो इससे भी बड़ी टेंशन सता रही है वो टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं.
बुमराह पर बढ़ रहा है दबाव
बता दें कि जसप्रीत बुमराह पर फिर एक बार वर्कलोड बढ़ने लगा है. बुमराह अब तक होम सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 11 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी औसत 12.81 की थी. वहीं सीजन में वो अब तक 15.07 की औसत और 2.77 की इकॉनमी के साथ कुल 14 विकेट ले चुके हैं.
इसी के साथ बुमराह दुनिया के सबसे व्यस्त गेंदबाज हैं. साल 2023 दिसंबर में उनकी वापसी से बाद से अब तक बुमराह 9 मैचों में 228.2 ओवर फेंक चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 15.26 की औसत के साथ कुल 45 विकेट लिए हैं. लेकिन सभी जानते हैं कि बुमराह की चोट ने उन्हें कितना परेशान किया था. ऐसे में टीम इंडिया और सेलेक्टर्स को उन्हें संभाल कर रखना होगा. क्योंकि वो पिछले तीन मैचों से लगातार खेल रहे हैं. बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी कमाल की गेंदबाजी की लेकिन वो सिर्फ 3 विकेट ले पाए. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और खेलने हैं. और फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए रवाना होगी. इस दौरान टीम को इस गेंदबाज को चोटिल होने से बचाना होगा क्योंकि सबसे बड़ा दौरा बॉर्डर गावस्कर ही है जहां बुमराह को एक भी मैच से बाहर नहीं रखा जा सकता. ऐसे में या तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट में आराम दिया जाए या फिर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल करे और फिर आगे चलकर बुमराह को रेस्ट दें.
टीम इंडिया की दिक्कत इसलिए भी दोगुनी हो चुकी है क्योंकि बुमराह के साथी मोहम्मद सिराज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. सिराज ने अब तक तीन टेस्ट में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं. बेंगलुरु में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए. उनसे अच्छे तो आकाश दीप के आंकड़े हैं जिन्होंने दो मैचों में 20.40 की औसत के साथ कुल 5 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3 की रही है. ऐसे में आकाश को पुणे टेस्ट में मौका मिल सकता है. मोहम्मद सिराज भी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं और यही कारण है कि भारत को लगातार बुमराह को खिलाना पड़ रहा है. लेकिन टीम मैनेजमेंट को जल्द ही इसका रास्ता निकलाना होगा.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली मास्क पहन बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आए नजर, फैंस को नहीं लग पाई बिल्कुल भी भनक, दूसरे टेस्ट से पहले इस शहर के लिए भरी उड़ान VIDEO