Mitchell Santner : भारत के खिलाफ सात विकेट लेकर मिचेल सैंटनर ने रचा इतिहास, रिचर्ड हेडली के स्पेशल क्लब में बनाई जगह

Mitchell Santner : भारत के खिलाफ सात विकेट लेकर मिचेल सैंटनर ने रचा इतिहास, रिचर्ड हेडली के स्पेशल क्लब में बनाई जगह
Mitchell Santner in frame

Highlights:

Mitchell Santner : मिचेल सैंटनर ने रचा इतिहास

Mitchell Santner : भारत के सामने झटके 7 विकेट

Mitchell Santner : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान में जारी दूसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों का कहर जारी है. भारत के लिए पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने जहां सात विकेट झटके. वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर ने मैदान में आते ही फिरकी का जादू चलाया और सात भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिससे टीम इंडिया उबर नहीं सकी और पहली पारी में 259 रन पर ढेर होने के साथ 103 रन से पीछे रह गई. 


मिचेल सैंटनर ने झटके सात विकेट 


भारत का पहला विकेट पहले दिन ही कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिर चुका था. इसके बाद दूसरे दिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने खेल को आगे बढ़ाया. लेकिन पुणे के मैदान में मिचेल सैंटनर की फिरकी का कोई भी भारतीय बल्लेबाज जवाब नहीं दे सका. मिचेल सैंटनर ने सबसे पहले शुभमन गिल (30) को शिकार बनाया. इसके बाद विराट कोहली (1), सरफराज खान (11), रवींद्र जडेजा (38), आर. अश्विन (4), आकाश दीप (6) और जसप्रीत बुमराह (0) को अपना सातवां शिकार बनाया. इसके साथ ही मिचेल सैंटनर ने भारतीय सरजमीं पर जहां अपना टेस्ट क्रिकेट में पहला पांच विकेट हॉल लिया. वहीं ये उनका भारत में गेंदबाजी का बेस्ट स्पेल भी बना. 

भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज :- 

10/117 - एजाज पटेल, मुंबई
7/23 - रिचर्ड हैडली, वेलिंगटन
7/53 - मिशेल सेंटनर, पुणे
2024 7/64 - टिम साउदी, बेंगलुरु
2012 7/65 - साइमन डूल, वेलिंगटन

103 रन से पीछे रही टीम इंडिया 


वहीं मिचेल सैंटनर के अलावा दो विकेट ग्लेन फिलिप्स ने भी झटके. जिससे टीम इंडिया पहली पारी में 156 रन ही बना सकी. भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक 38 रन रवींद्र जडेजा ही बना सके. इस तरह भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में 103 रन से पीछे रह गई. अब न्यूजीलैंड की टीम विशाल स्कोर बनाकर भारत को हार की तरफ धकेलना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ 1st day stumps: रोहित शर्मा जीरो पर आउट, भारत 243 रन पीछे, दूसरे दिन गिल-यशस्वी को इस खिलाड़ी से बचना होगा

तमिलनाडु के दो लड़कों ने रचा इतिहास, भारत के लिए पहली बार ऑफ स्पिनर्स ने लिए टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट