क्रिकेट मैदान पर ऋषभ पंत कभी भी फैंस का मनोरंजन करना नहीं छोड़ते. पंत हमेशा ही विकेट के पीछे बात करते रहते हैं. भारत- न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी उन्हें ऐसा करते देखा गया. दोनों टीमों के बीच पुणे के मैदान पर ये मुकाबला चल रहा है. ऐसे में बल्लेबाज को ट्रोल करने में पंत ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर एजाज पटेल को ट्रोल करते देखा गया.
न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. ऐसे में पंत पटेल को आउट करने के लिए सुंदर के साथ मिलकर प्लानिंग कर रहे थे. इस बीच पंत ने कहा कि, वशी थोड़ा आगे डाल सकते हैं. थोड़ा बाहर डाल सकते हैं. इसपर सुंदर ने पंत की बात मान ली और उन्होंने गेंद को ओवरपिच दे दी. तभी एजाज पटेल ने उनकी गेंद पर छक्का मार दिया.
पंत ने मानी अपनी गलती
ऐसे में जैसे ही सुंदर को छक्का पड़ा पंत दबाव में आ गए और उन्होंने फिर कहा कि यार मेरेको क्या पता इसे हिंदी आती है. बता दें कि एजाज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और वो न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं. ऐसे में उन्हें हिंदी समझ में आती है.
बता दें कि जियो सिनेमा ने इस दिलचस्प बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है जो अब काफी वायरल हो रहा है और फैंस खूब मजे ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: