मुझे क्या पता इसे हिंदी आती है, एजाज पटेल के लिए ऋषभ पंत ने बनाया था खास प्लान, बुरी तरह हुआ फ्लॉप

मुझे क्या पता इसे हिंदी आती है, एजाज पटेल के लिए ऋषभ पंत ने बनाया था खास प्लान, बुरी तरह हुआ फ्लॉप
India's captain Rohit Sharma (C) and wicketkeeper Rishabh Pant (L) unsuccessfully appeal for leg before wicket (LBW) against New Zealand's

Story Highlights:

ऋषभ पंत अक्सर मैच के बाद मजाक करते हैं

ऐसे में पंत को सुंदर के साथ ऐसा करते देखा गया

क्रिकेट मैदान पर ऋषभ पंत कभी भी फैंस का मनोरंजन करना नहीं छोड़ते. पंत हमेशा ही विकेट के पीछे बात करते रहते हैं. भारत- न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी उन्हें ऐसा करते देखा गया. दोनों टीमों के बीच पुणे के मैदान पर ये मुकाबला चल रहा है. ऐसे में बल्लेबाज को ट्रोल करने में पंत ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर एजाज पटेल को ट्रोल करते देखा गया. 

न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. ऐसे में पंत पटेल को आउट करने के लिए सुंदर के साथ मिलकर प्लानिंग कर रहे थे. इस बीच पंत ने कहा कि, वशी थोड़ा आगे डाल सकते हैं. थोड़ा बाहर डाल सकते हैं. इसपर सुंदर ने पंत की बात मान ली और उन्होंने गेंद को ओवरपिच दे दी. तभी एजाज पटेल ने उनकी गेंद पर छक्का मार दिया. 

पंत ने मानी अपनी गलती


ऐसे में जैसे ही सुंदर को छक्का पड़ा पंत दबाव में आ गए और उन्होंने फिर कहा कि यार मेरेको क्या पता इसे हिंदी आती है. बता दें कि एजाज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और वो न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं. ऐसे में उन्हें हिंदी समझ में आती है. 

बता दें कि जियो सिनेमा ने इस दिलचस्प बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है जो अब काफी वायरल हो रहा है और फैंस खूब मजे ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ 1st day stumps: रोहित शर्मा जीरो पर आउट, भारत 243 रन पीछे, दूसरे दिन गिल-यशस्वी को इस खिलाड़ी से बचना होगा

 

तमिलनाडु के दो लड़कों ने रचा इतिहास, भारत के लिए पहली बार ऑफ स्पिनर्स ने लिए टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट