भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट गंवा 231 रन बना लिए हैं. लेकिन टीम इंडिया अभी भी 125 रन पीछे है. सरफराज खान और विराट कोहली क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे. ऐसे में दिन के अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब विराट कोहली पवेलियन लौट गए. कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड ने भारत के पहली पारी में 46 रन के जवाब में विशाल स्कोर बनाया और 402 रन ठोके. रचिन रवींद्र के शतक और टिम साउदी के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया बैकफुट पर है. ऐसे में कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को लेकर बड़ा बयान दिया है.
तीसरे दिन रचिन रवींद्र की शतकीय पारी सबसे बड़ा हाईलाइट थी. इस बल्लेबाज ने टिम साउदी के साथ मिलकर 137 रन की साझेदारी की और भारत पर दबाव बनाया. रचिन ने 157 गेंदों पर 134 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 13 चौके और 4 छक्के लगाए.
कुलदीप नहीं चाहते कि रचिन आगे के मैचों में रन बनाएं
रचिन को लेकर कुलदीप यादव ने कहा कि, इस बल्लेबाज ने कमाल का खेल दिखाया. उसे पता था कि उसे किस एरिया में रन बनाने हैं. मुझे रचिन को आउट करने के लिए दो मौके मिले लेकिन मैं चूक गया. रचिन ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल में काफी सुधार किया है खासकर स्पिनर्स के खिलाफ. मैं उम्मीद करता हूं कि वो आगे के मैचों में रन न बनाएं.
बता दें कि प्लेइंग 11 में सरफराज खान ने शुभमन गिल को रिप्लेस किया है. ऐसे में इस बल्लेबाज ने क्रीज पर उतरते ही धावा बोलना शुरू कर दिया. सरफराज फिलहाल क्रीज पर 78 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके शॉट्स ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के प्लान बिगाड़ दिए हैं. कुलदीप ने सरफराज को लेकर कहा कि हमें उन्हें बल्लेबाजी करता देख काफी मजा आता है. उन्होंने इरानी कप में दोहरा शतक ठोका था. ऐसे में वो इस बार भी यही कर सकते हैं. उनका खेलने का तरीका अलग है और वो स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं. एजाज पटेल की गेंदों पर वो हमला बोल रहे थे इसलिए न्यूजीलैंड की टीम ने पेसर्स लगा दिए.
बता दें कि भारत के पास अभी 2 दिन और हैं. इस दौरान टीम इंडिया को सटीक बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड को 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य देना होगा. और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें: