540 ओवर का खेल बारिश में धुलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भारत में मिला ये खास तोहफा

540 ओवर का खेल बारिश में धुलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भारत  में मिला ये खास तोहफा
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

Highlights:

IND vs NZ : न्यूजीलैंड को मिला तोहफा

IND vs NZ : 540 ओवर्स का खेल धुला

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला दिन बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया. इसके बाद दूसरे दिन मौसम साफ़ हुआ तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को 540 ओवर का खेल धुलने के बाद भारत में एक ख़ास तोहफा मिला, जिसके चलते उनके खिलाड़ी मैदान में खेलते नजर आए. 

450 ओवर का खेल पहले ही धुल चुका था 


दरअसल, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी न्यूजीलैंड की टीम यहां पर आई थी. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नॉएडा स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन पिछले माह इस टेस्ट मैच के सभी 5 दिन जमकर बारिश हुई और टेस्ट मैच में फेंके जाने वाले प्रतिदिन 90 ओवर के हिसाब से 450 ओवरों का खेल धुल गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम बिना खेले फिर श्रीलंका दौरे पर रवाना हो गई. 

बेंगलुरु में धुला 90 ओवर का खेल 


अब श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम फिर से भारत आई. टीम इंडिया के खिलाफ लेकिन बेंगलुरु के मैदान में बारिश ने फिर से कीवी टीम को मैदान में उतरने नहीं दिया और पहले दिन के 90 ओवर का खेल पूरी तरह से धुल गया. इस तरह अफगानिस्तान के सामने 450 ओवर और बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन 90 ओवर मिलाकर कुल 540 ओवर्स के बाद मैदान में उतरने का मौका मिला तो गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. 

10 रन में भारत के गिराए 3 विकेट 


बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में कीवी गेंदबाजों ने हमला बोला और रोहित शर्मा (2 रन), विराट कोहली (0) व सरफराज खान (0) सस्ते में चलते बने. जिससे भारत के 10 रन में ही तीन विकेट गिराने का न्यूजीलैंड को बड़ा तोहफा भी हासिल हुआ.