IND vs NZ, Virat Kohli : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का फिर से बैटिंग ऑर्डर बदला. टेस्ट टीम इंडिया में विराट कोहली का नंबर चार एक पक्का स्थान है. लेकिन शुभमन गिल के बाहर होने से कोहली को नंबर तीन पर भेजा गया. जबकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में भी कोहली का बल्लेबाजी क्रम बदला गया था. जबकि उनके 13 साल के टेस्ट करियर में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि लगातार दो टेस्ट मैचों में उनके बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ की गई.
नंबर तीन पर खाता नहीं खोल सके कोहली
बेंगलुरु के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन काले बादलों के बीच टीम इंडिया को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंद में दो रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने तो पारी के सातवें ओवर में ही विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान में आ गए. लेकिन बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होने के बाद कोहली का बल्ला नहीं गरजा और वह बेंगलुरु के मैदान में नौ गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने. जिससे भारत को नौ रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.
32 पारियों बाद हुआ ऐसा
इस तरह विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 32 पारियों के बाद शून्य पर आउट हुए. जबकि पिछली बार भी वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 में मुंबई के मैदान में खाता नहीं खोल सके थे. जिससे तीन साल बाद वह टेस्ट क्रिकेट में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
कानपुर में भी बदला था विराट कोहली का बैटिंग ऑर्डर
इसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हुआ था. उस समय टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने कोहली के नंबर चार पर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा था. इस मैच की पहली पारी में कोहली नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए और 47 रन की पारी खेली थी. लेकिन फिर से जब उनका बल्लेबाजी क्रम बदला तो वह खाता भी नहीं खोल सके और पवेलियन चलते बने.
- IPL 2025 सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ
- IND vs NZ : विराट कोहली ने अपने करियर में 8 साल बाद किया ये काम, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हर कोई हौरान रह गया