IPL 2025 सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ

IPL 2025 सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ
डेल स्टेन

Highlights:

IPL 2025, Dale Steyn : डेल स्टेन आईपीएल 2025 में नहीं होंगे

IPL 2025, Dale Steyn : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगा झटका

IPL 2025, Dale Steyn : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमें जहां अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट बनाने में व्यस्त है. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा और उनकी टीम के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले डेल स्टेन ने अब फ्रेंचाइजी से अपना नाम वापस ले लिया है. स्टेन ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया में दी है. जिसमें उन्होंने साफ़ तौरपर लिखा कि आईपीएल 2025 के लिए वह टीम के साथ नहीं रहेंगे. 

डेल स्टेन ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ 


साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिसंबर साल 2021 में अपनी टीम से जोड़ा था. इसके बाद से वह पिछले तीन सालों से फ्रेंचाइजी के लिए तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाते आ रहे थे. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन से पहले डेल स्टेन ने एक्स हैंडल पर लिखा, 

मैं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बहुत अधिक धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने मुझे गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने का बड़ा मौका दिया. लेकिन मैं आईपीएल 2025 के लिए वापस नहीं आऊंगा. मगर मैं साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए टी20 लीग के दौरान सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के साथ काम करना जारी रखूंगा. एसए टी20 में दो बार की विनर रहने वाली सनराइजर्स की टीम को लगातार तीसरी बार ट्रॉफी दिलाना चाहूंगा.


डेल स्टेन का करियर 


सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात करें तो साल 2024 में उसने सपोर्ट स्टाफ में कई बड़े बदलाव किए थे. जिसमें डेनियल विटोरी को टीम का हेड कोच बनाया गया था. जबकि डेल स्टेन अपनी जगह बने रहे थे. लेकिन अब 41 साल के हो चुके स्टेन आईपीएल 2025 के लिए भारत नहीं आएंगे तो हैदराबाद की टीम को उनकी जगह नया गेंदबाजी कोच भी तलाशना होगा. स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट अपने नाम किए.जबकि 125 वनडे में 196 विकेट और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 64 विकेट दर्ज हैं. स्टेन ने  आईपीएल के 95 मैचों में 97 विकेट झटके हैं.