वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान, कहा- हम क्वालीफाई नहीं करेंगे...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान, कहा- हम क्वालीफाई नहीं करेंगे...

Highlights:

भारत ने लगातार दो बार 2021 और 2023 में WTC फाइनल खेला है.

भारतीय टीम WTC 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है.

भारतीय क्रिकेट टीम अभी लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की राह पर है. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है और तीन टेस्ट जीतने में उसके लिए खिताबी मुकाबले में जाना आसान हो जाएगा. लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज से पहले कहा कि उनका ध्यान डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने पर नहीं है. अभी जो सीरीज चल रही हैं उन्हें जीतने पर ही फोकस है. भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी. पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.

रोहित ने मीडिया से बात करते हुए डब्ल्यूटीसी 2023-25 फाइनल की संभावनाओं के सवाल पर कहा कि क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे अगर अच्छा नहीं खेलेंगे. इसलिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है. बाकी देखेंगे कि आगे क्या होता है. उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभी काफी दूर है. हम केवल क्रिकेट खेलना और जीतना चाहते हैं. फिर देखते हैं कि हम कहां पहुंचेंगे. मैंने कभी इतना आगे देखने के बारे में नहीं सोचा और फिर उसे ध्यान में रखते हुए योजना बनाऊं.'

रोहित बोले- अभी न्यूजीलैंड को हराने पर है ध्यान

 

रोहित ने आगे कहा, 'आदर्श बात यह है कि जो चीज सामने है उस पर ध्यान दिया जाए न कि सात-आठ महीने आगे क्या होगा उसके बारे में ध्यान दिया जाए. अगर हम अच्छा खेलेंगे तो क्वालीफाई करेंगे. हम क्वालीफाई नहीं करेंगे अगर अच्छा नहीं खेलेंगे. यह सिंपल सी बात है. अभी हम उस स्थिति में हैं जहां पर अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और इस सीरीज में ऐसा ही करना पसंद करेंगे. अभी इस सीरीज में नतीजे निकालने हैं. फिर देखेंगे ऑस्ट्रेलिया और इसके आगे क्या करना है.'

पिछले दो WTC Final में क्या नतीजे रहे

 

भारत ने 2021 और 2023 में लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन दोनों ही बार हार मिली. पहले न्यूजीलैंड ने उसे आठ विकेट से हराया. तब विराट कोहली कप्तान थे. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में 2023 में खिताबी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हुई. इसमें 209 रन से शिकस्त मिली. अभी भारत 2025 फाइनल की रेस में सबसे आगे है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नाम है. माना जा रहा है कि लगातार दूसरी बार ये दोनों टीमें टेस्ट में बेस्ट बनने के लिए टकरा सकती हैं.