भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन किसी ड्रामे से कम नही था. पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन ठोक दिए. सबसे पहले सरफराज खान ने 150 रन ठोके और इसके बाद ऋषभ पंत ने 99 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड के लिए ये लक्ष्य आसान है क्योंकि टीम के पास अभी पूरा दिन बचा है और भारतीय गेंदबाजों को यहां 10 विकेट लेने हैं.
अंपायर ने जैसे ही लाइट मीटर निकाला और दिन खत्म होने का आदेश दिया, रोहित शर्मा अंपायर से भिड़ गए. यहां रोहित अंपायर को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि रोशनी अभी भी और मैच और हो सकता है. लेकिन तभी विराट कोहली भी आ गए और अंपायर से कुछ कहने लगे. इसके बाद पूरी टीम इंडिया एक साथ इक्ट्ठा हो गई. कोई भी खिलाड़ी यहां मैदान से बाहर नहीं जाना चाहता था. हालांकि अंत में बारिश के चलते खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा और फिर दिन खत्म हुआ.
अंपायर के बाद मैच रेफरी से भी भिड़े हिटमैन
बता दें कि अंपायरों से बहस करने के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम के भीतर गए. ऐसे में बाद में उन्हें मैच रेफरी डेविड बून से भी बात करते देखा गया. दोनों के बीच काफी ज्यादा बातचीत हुई और रोहित लगातार बून को यही समझा रहे थे कि मैदान पर भरपूर रोशनी थी और मैच एक और ओवर तक जा सकता था.
बता दें कि आखिरी दिन भी मैच में बारिश के आसार हैं. ऐसे में देखना होगा कि मुकाबला हो पाएगा या नहीं. वहीं ये भी देखने लायक होगा कि क्या मैच खत्म होने के बाद रोहित और विराट को सजा मिलेगी. लेकिन फिलहाल टीम इंडिया को 10 विकेट लेने हैं और न्यूजीलैंड के लिए ये जीत आसान लग रही है. हालांकि हिटमैन एंड कंपनी इस मैच को इतनी आसानी से अपने हाथों से नहीं जाने देगी.