IND vs NZ : वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के सामने 7 विकेट लेने के बाद गंभीर-रोहित का नाम लेकर खोला बड़ा राज, कहा - पिछले 2-3 महीने से...

IND vs NZ : वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के सामने 7 विकेट लेने के बाद गंभीर-रोहित का नाम लेकर खोला बड़ा राज, कहा - पिछले 2-3  महीने से...
वाशिंगटन सुंदर और गौतम गंभीर

Highlights:

IND vs NZ : वाशिंगटन सुंदर ने झटके 7 विकेट

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 259 पर समेटा

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे पुणे टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर ने अपनी अतिसुंदर फिरकी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. टेस्ट क्रिकेट में करीब साढ़े तीन साल बाद वापसी करते ही सुंदर ने विकेटों बौछार कर दी और सात विकेट न्यूजीलैंड के झटके. जिससे न्यूजीलैंड की टीम पुणे टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और 259 रन पर ही सिमट गई. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर सात विकेट लेने वाले सुंदर ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का नाम लेकर दिल का राज खोल दिया. 

सुंदर ने खोला दिल का राज 

पुणे टेस्ट मैच में सात विकेट लेने वाले वशिंगटन सुंदर का बीसीसीआई ने एक स्पेशल वीडियो जारी किया है. जिसमें सुंदर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, 

मुझे पिछले 2-3 महीने से अंदर से ऐसा एहसास हो रहा था कि बुलावा आने वाला है. इसके लिए मैं तैयार था कि जब भी टेस्ट टीम से कॉल आएगा तो मैं अपना बेस्ट करना चाहूंगा. इसलिए ये काफी स्पेशल होता है कि जब भी आप किसी स्पेशल चीज के बारे में सोचते हैं और वह हो जाती है. सात विकेट लेना मेरे काफी स्पेशल और इसके एहसास को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. 

गंभीर-रोहित का शुक्रिया अदा किया 


वाशिंगटन सुंदर ने पुणे टेस्ट मैच से पहले दिल्ली के सामने रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. इस मुकाबले में सुंदर ने बल्ले से जहां 152 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में छह विकेट भी लिए थे. सुंदर ने आगे कहा, 

मैंने यहां आने से पहले तमिलनाडु-दिल्ली मैच खेला. ये मेरे लिए बहुत अच्छा रहा. जिससे पुणे टेस्ट में उतरने के लिए एकदम सही सेटअप मिला और मेरा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ था. जबकि मैं गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. जिन्होंने मुझे इस मैच में खेलने का मौक़ा दिया. 

 

साल 2021 के बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापस लौटे सुंदर 


वहीं वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था. इसके बाद से वह टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन टीम इंडिया में अचानक उनकी एंट्री हुई और प्लेइंग इलेवन में आते ही सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी से अपने चयन को सही साबित कर दिया. टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के सामने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाकर मैच में शिकंजा कसना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: 

'बैजबॉल पाकिस्तान में पैदा हुआ और यहीं मर रहा है', रिजवान ने इंग्लैंड का बनाया मजाक तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी लिए मजे, देखें Video

बड़ी खबर: भारतीय कप्‍तान न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका