IND vs NZ: यश दयाल बिना खेले इस वजह से भारतीय टेस्ट टीम से हो गए बाहर, रणजी ट्रॉफी खेलने के दौरान मिली बुरी खबर

IND vs NZ: यश दयाल बिना खेले इस वजह से भारतीय टेस्ट टीम से हो गए बाहर, रणजी ट्रॉफी खेलने के दौरान मिली बुरी खबर

Highlights:

यश दयाल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के जरिए पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे.

यश दयाल अभी रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे थे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान 11 अक्टूबर को हो गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई. इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम नहीं था. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के जरिए पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था. लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. माना जा रहा था कि दयाल न्यूजीलैंड सीरीज में भी स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे लेकिन जब बीसीसीआई ने सूचना दी तब ऐसा नहीं था. हालांकि बोर्ड की तरफ से नहीं बताया गया कि क्यों उत्तर प्रदेश से आने वाले इस तेज गेंदबाज को नहीं चुना गया.

यश दयाल स्क्वॉड ऐलान के दिन उत्तर प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी 2024-25 का पहले राउंड का मैच खेल रहे थे. बंगाल के खिलाफ मुकाबले में वे चोटिल हो गए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा है कि दयाल के कंधे में चोट लगी है. इस वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और वे कब तक फिट होंगे. लेकिन इस चोट ने उनकी ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावनाओं को जोर का झटका दिया है. दयाल ने चोटिल होने से पहले 14.2 ओवर फेंके और 27 रन देकर चार शिकार किए. उन्होंने पांच मेडन ओवर भी फेंके.

यश दयाल का कैसा है फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

 

26 साल के दयाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 25 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी बढ़िया खेल दिखाया था और एक मैच में चार विकेट लिए थे. इसके बाद ही उन्हें भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में चुना गया. 

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

ट्रेवलिंग रिजर्व

 

हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.