टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, टेस्‍ट सीरीज में नहीं खेलेगा न्‍यूजीलैंड का ये दिग्‍गज क्रिकेटर

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, टेस्‍ट सीरीज में नहीं खेलेगा न्‍यूजीलैंड का ये दिग्‍गज क्रिकेटर

जयपुर. भारतीय क्रिकेट टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों को टेस्‍ट सीरीज में न्‍यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट का सामना नहीं करना पड़ेगा क्‍योंकि बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने टेस्‍ट सीरीज में न खेलने का फैसला किया है. बोल्‍ट 12 हफ्तों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अब वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्‍सा बनने के बाद आराम के लिए स्‍वदेश लौट जाएंगे. इसके बाद बोल्‍ट बांग्‍लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी करेंगे जिसमें टेस्‍ट मुकाबले भी खेले जाएंगे.

न्‍यू‍जीलैंड में गर्मियों के सत्र का इंतजार कर रहा हूं: बोल्‍ट 
ट्रेंट बोल्ट ने ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट’ द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘विश्व कप बहुत बड़ा मंच है लेकिन भारत के खिलाफ भारत में खेलना संभवत: दूसरे नंबर पर है. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी निश्चित तौर पर इसके लिये तैयार हैं और परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा रहे हैं. विकेटों का अच्छी तरह से अनुमान लगाना यहां महत्वपूर्ण होने जा रहा है.’ बोल्ट टी20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण का हिस्सा भी थे. उन्होंने कहा कि वह न्यूजीलैंड में गर्मियों में होने वाली सीरीज पर अपना ध्यान लगाए हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘हर कोई निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड में गर्मियों के सत्र का इंतजार कर रहा है. मैं टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए उत्सुक हूं. मैं पिछले 12 सप्ताह से बाहर हूं और न्यूजीलैंड में गर्मियों के सत्र से पहले तरोताजा होना चाहता हूं.’

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से मिली हार को लेकर भी ट्रेंट बोल्‍ट ने अपने जज्‍बात जाहिर किए. उन्‍होंने कहा कि टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से मिली हार को पचा पाना आसान नहीं है. इस हार को पचा पाना अब भी मुश्किल है लेकिन जिंदगी इसी तरह से चलती है. हम होटल पहुंचे, अपना सामान तैयार किया, विमान में बैठे, जयपुर पहुंचे और अब फिर होटल में हैं.’