नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आई है. बुधवार 17 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने नहीं खेलने का फैसला किया है. उनकी जगह अब न्यूजीलैंड टीम की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी संभालेंगे. केन विलियमसन खुद को भारत के खिलाफ 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने ये फैसला किया है.
लॉकी फग्युर्सन की होगी चोट से वापसी
न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने सोमवार शाम को जयपुर पहुंच गई थी. इससे एक दिन पहले ही टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताबी मुकाबला खेला था, जिसमें उसे आठ विकेट से हार मिली थी. विलियमसन हालांकि टीम के साथ ही जुड़े रहेंगे और टेस्ट सीरीज की तैयारियों को अंजाम देंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. वहीं, काइल जैमीसन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर टी20 और टेस्ट दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट से मिली जानकारी के अनुसार टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फग्युर्सन पिंडली की चोट से उबर रहे हैं और उनका टी20 सीरीज में खेलना तय माना जा रहा है.
न्यूजीलैंड की टी20 टीम
टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फग्युर्सन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.