नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम नए कप्तान और नए हेड कोच की अगुआई में टी20 क्रिकेट के नए युग का आगाज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में बुधवार 17 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज का बिगुल बज जाएगा. भारत के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में जीत के साथ अपने कप्तानी करियर की शुरुआत करना चाहेंगे तो नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी ये दिखाने का मौका होगा कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया भविष्य के लिए सही दिशा में आगे बढ़ेगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जयपुर के बाद 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को कोलकाता में टी20 मुकाबले खेलेगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों को दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. जिसका आगाज 25 नवंबर से कानपुर में होना है. टी20 विश्व कप में कोहली की कप्तानी में भारत को पाकिस्तान और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ टीम इंडिया को टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली समेत वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले आठ भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा( कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य़कुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम
17 नवंबर : पहला टी20, जयपुर
19 नवंबर: दूसरा टी20, रांची
21 नवंबर : तीसरा टी20, कोलकाता
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशात शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.