जयपुर में न्‍यूजीलैंड से 11 साल पहले भिड़ा था भारत, तब कोहली ने 73 गेंदों पर...

जयपुर में न्‍यूजीलैंड से 11 साल पहले भिड़ा था भारत, तब कोहली ने 73 गेंदों पर...

नई दिल्‍ली. न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आ गई है. टी20 विश्व कप का फाइनल हारने के बाद कीवी टीम हताश है लेकिन बावजूद इसके भारत को टी20 सीरीज हराने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले टी20 मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह सिंह स्टेडियम में भिड़ेंगी. यह जयपुर के स्टेडियम में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला होगा. भारत न्यूजीलैंड से 11 साल पहले जयपुर के इसी मैदान पर वनडे मुकाबले में भिड़ा था. तब भारत के स्टार खिलाड़ी ने 73 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली थी और भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई थी.

कोहली ने खेली थी दमदार पारी
न्यूजीलैंड ने जयपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल और स्कॉट स्टायरिस की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 258 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को गौतम गंभीर के 138 और कोहली के 64 रनों की मदद से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था. कोहली ने अपनी इस पारी में आठ चौके मारे थे और टीम को जिताने में मदद की थी.

भारत-न्‍यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम 
17 नवंबर : पहला टी20, जयपुर
19 नवंबर: दूसरा टी20, रांची 
21 नवंबर : तीसरा टी20, कोलकाता
25-29 नवंबर : पहला टेस्‍ट, कानपुर
3-7 दिसंबर : दूसरा टेस्‍ट, मुंबई