विराट से जुदा होगी रोहित की कप्‍तानी, कहा- टीम इंडिया में अब बुरा खेलने पर भी खिलाड़ियों को...

विराट से जुदा होगी रोहित की कप्‍तानी, कहा- टीम इंडिया में अब बुरा खेलने पर भी खिलाड़ियों को...

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी के साथ टीम इंडिया धमाकेदार आगाज करना चाहेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा. जिससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों पर भरोसा जताना बहुत जरुरी और उन्हें भरपूर मौका दिया जाएगा.

गौरतलब है कि कोहली की कप्तानी में कई बार यह सवाल उठा कि युवा और नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का भरपूर मौका नहीं मिला रहा है. जिसके चलते वह कई बार टीम इंडिया से अंदर और बाहर होते रहते हैं. इन सभी चीजों पर ध्यान देते हुए रोहित ने युवा खिलाड़ियों को राहत दी है. जयपुर में खेले जाने वाले टी20 मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ के साथ प्रेसवार्ता में रोहित ने कहा, "खिलाड़ियों को टीम में बने रहने के लिए आश्वासन देना बहुत जरूरी है. यह हमेशा एक बड़ी भूमिका निभाता है. हर एक खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आश्वासन की जरूरत होती है. हमेशा दबाव रहेगा लेकिन पूरा सेटअप अहम भूमिका निभाएगा. हम हर खिलाड़ी का समर्थन करेंगे. अगर वे अच्छा नहीं भी करते हैं तो उसपर बाद में चर्चा की जाएगी.

सभी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों पर नजर
वहीं टीम इंडिया से हार्दिक पांड्या की छुट्टी हो चुकी है और उनकी जगह टीम में युवा वेंकटेश अय्यर को शामिल किया गया है. ऐसे में हार्दिक के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह केवल उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को लाने भार की बात नहीं है. यह टीम की गहराई के बारे में है. हम उनके अलावा भी सभी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों पर नजर रखे हुए हैं."