तीनों फॉर्मेट में होनी चाहिए भारत की तीन अलग टीमें? जानिए राहुल द्रविड़ ने क्‍या कहा

तीनों फॉर्मेट में होनी चाहिए भारत की तीन अलग टीमें? जानिए राहुल द्रविड़ ने क्‍या कहा

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी अधिक कार्यभार के चलते त्यागने का फैसला पहले ही कर लिया था. जिसके बाद रोहित शर्मा को टी20 टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया. ऐसे में सभी तरफ मांग उठने लगी कि क्या बीसीसीआई को क्रिकेट  के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) के अलग-अलग कप्तान और टीम बना देनी चाहिए. इस बात पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए कोच बने राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम इसके बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं.

द्रविड़ ने प्रेसवार्ता में कहा, "हम अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों को नहीं देख रहे हैं. निश्चित तौर पर सभी खिलाड़ी सभी प्रारूपों में नहीं खेलेंगे. मैं खिलाड़ियों के साथ काम करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें जरूरी ब्रेक मिले. इस समय यह बहुत महत्वपूर्ण है और हम इसे कितनी गंभीरता से लेते हैं."

वर्कलोड (कार्यप्रबंधन) महत्वपूर्ण
द्रविड़ ने आगे अधिक कार्यभार प्रबंधन के बारे में कहा, "कार्यभार का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है. आप फुटबॉल में देखते हैं, सभी बड़े खिलाड़ी हर मैच नहीं खेलते हैं. जैसा कि मैंने कहा, हम खिलाड़ियों की भलाई में काम करेंगे और सभी को बड़े आयोजनों के लिए उन्हें तैयार करने की दिशा में काम करेंगे. ऐसा सिर्फ हम ही नहीं कर रहे हैं, आप देखिए केन विलियमसन इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और यह सभी के लिए एक चुनौती है.