IND vs NZ : अर्शदीप सिंह की 'नो बॉल' बनी टीम इंडिया के हार की विलेन, दिग्गजों ने बताया क्यों हो रहा है ऐसा

IND vs NZ : अर्शदीप सिंह की 'नो बॉल' बनी टीम इंडिया के हार की विलेन, दिग्गजों ने बताया क्यों हो रहा है ऐसा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में वर्तमान टी20 टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के सामने 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसमें टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नो बॉल एक बार फिर से भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बनकर सामने आई है. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी का अंतिम ओवर फेंका और इसमें एक नो बॉल फेंकी. जबकि तीन छक्के और एक चौके सहित 27 रन दे डाले. यही रन टीम इंडिया को चेस करते समय भारी पड़े और उसे 21 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मैच के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ जबकि भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने अर्शदीप सिंह के साथ होने वाली समस्या का कारण बताया है.

अर्शदीप को लगे तीन लगातार छक्के 
टीम इंडिया ने रांची के मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसमें भारत के लिए पारी के अंतिम यानि 20वां ओवर करने अर्शदीप सिंह आए. उन्होंने पहली गेंद नो बॉल फेंकी जिस पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने छक्का जड़ा. इसके बाद फ्री हिट वाली गेंद पर भी मिचेल ने सिक्स लगाया और तीसरी गेंद पर भी छक्का लगा डाला. इस तरह तीन छक्के और एक चौके सहित अर्शदीप ने 27 रन दिए. जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया और टीम इंडिया 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

अर्शदीप के रन अप में सबसे बड़ी समस्या
अर्शदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां एक नो बॉल फेंकी. वहीं इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने पांच जनवरी को खेले जाने वाले टी20 मैच में एक दो नहीं बल्कि पांच नो बॉल फेंकी थी. इसके बाद से ही नो बॉल की समस्या अर्शदीप सिंह के साथ बनी हुई है. जिस पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि उन्हें अपने रन अप के चलते ये समस्या आ रही है.

 

वहीं संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "अर्शदीप हमेशा वाइड यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस मैच में वह कुछ भी ऐसा नहीं कर सके. अर्शदीप को अपने बेसिक पर काम करने की जरूरत है और इससे वह बेहतर हो सकते हैं. मैं कैफ की बात से भी सहमत हूं और उनके जीवन में ऐसे समय आएंगे. जिसमें उनका टेस्ट होगा तो खुद पर भरोसा रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए."