INDvsNZ: टीम इंडिया मैनेजमेंट के आखिरी वक्‍त पर प्‍लान बदलने से लखनऊ में बनी थी घटिया पिच? सामने आई रिपोर्ट

INDvsNZ: टीम इंडिया मैनेजमेंट के आखिरी वक्‍त पर प्‍लान बदलने से लखनऊ में बनी थी घटिया पिच? सामने आई रिपोर्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले की पिच से जुड़ा बवाल थमता नहीं दिख रहा है. खबर है कि जिस पिच पर मुकाबला खेला गया उसे बनाने के लिए टीम मैनेजमेंट ने कहा था. पिच बनाने के लिए केवल तीन दिन का समय था और इतने कम वक्त में पिच पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई जिससे रन बनाना मुश्किल हो गया. लखनऊ टी20 मुकाबले में में न्यूजीलैंड पहले खेलते हुए 99 रन बना सका था. फिर 100 रन के लक्ष्य को हासिल करने में भारत के भी पसीने छूट गए थे. टीम को एक गेंद बाकी रहते छह विकेट से जीत मिली थी. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या और न्यूजीलैंड के मुखिया मिचेल सैंटनर दोनों ने पिच को लेकर हैरानी जताई थी.

 

अब लखनऊ स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को हटाया जा चुका है. उनकी जगह ग्वालियर से संजीव अग्रवाल को बुलाया गया है और उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. वे आईपीएल के लिए पिच तैयार करेंगे.

 

मैच से तीन दिन पहले नई पिच की रिक्वेस्ट

इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि लखनऊ के क्यूरेटर ने दूसरे टी20 के लिए काली मिट्टी की दो पिच तैयार की थी. ये दोनों पिच पहले ही तैयार कर दी गई थी. हालांकि मैच से तीन दिन पहले टीम मैनेजमेंट की तरफ से पिच क्यूरेटर को रिक्वेस्ट भेजी गई. इसमें लाल मिट्टी से नई पिच बनाने को कहा गया. समय काफी कम था ऐसे में पिच पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई. इसके चलते गेंद काफी धीमी रही और रन बनाना मुश्किल हो गया. मैच के बाद पिच की काफी आलोचना की गई. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कप्तान हार्दिक पंड्या के बयान को ही दोहराया.

 

गंभीर ने बताया था औसत पिच

उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों से कहा था, ‘पिच से जुड़े सवाल पर क्यूरेटर ही जवाब देने के लिए सही व्यक्ति है. बीच के हिस्से पर बहुत कम घास थी लेकिन स्ट्राइक और नॉन स्ट्राइक पर बिलकुल घास नहीं थी. जब हम कल आए थे तब लगा कि यहां गेंद घूमेगी और हमें लगा कि हालात मुश्किल भरे होंगे.’ लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटॉर और स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियों में बतौर एक्सपर्ट जुड़े गौतम गंभीर ने इस पिच को औसत दर्जे की बताया. उन्होंने कहा कि यह पिच टी20 क्रिकेट के हिसाब ही नहीं थी.