IND vs NZ: हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस, कुलचा पर गिरी गाज, सबसे तेज गेंद फेंकने वाला आया अंदर

IND vs NZ: हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस, कुलचा पर गिरी गाज, सबसे तेज गेंद फेंकने वाला आया अंदर

भारत और न्यूजीलैंड (IND and NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले के लिए एक अहम बदलाव किया है. तीसरे टी20 से चहल को बाहर रखा गया है और उमरान मलिक को एंट्री मिली है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी टीम में एक बदलाव किया है जिसमें बेन लिस्टर अंदर आए हैं और जैकब डफी बाहर गए हैं. टीम इंडिया पर काफी ज्यादा दबाव है क्योंकि टीम के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पा रहे हैं खासकर टॉप ऑर्डर. पहला मुकाबला गंवाने के बाद टीम ने जैसै तैसे दूसरे टी20 में जीत हासिल की. अगर टीम इंडिया से तीसरे और आखिरी टी20 में छोटी से भी चूक होती है तो टीम के हाथों से ये सीरीज चली जाएगी. अब तक शुभमन गिल, इशान किशन और राहुल त्रिपाठी अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं.

 

दूसरे टी20 में अगर हार्दिक और सूर्य कुमार क्रीज पर नहीं जमते तो टीम यहां 100 रन के लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाती. सीरीज में अब तक पिच को लेकर कई सवाल उठ चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमों की अहमदाबाद की पिच कैसे मदद करती है.

 

टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं. ये अच्छी विकेट लग रही है. हम आईपीएल में भी यहां खेल चुके हैं. पिछले दो मैचों में बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन हमारी टीम में दम है. हम पुरानी गलतियों से सीख चुके हैं. पिच को देखते हुए टीम ने चहल को बाहर रखने का फैसला किया है और उनकी जगह उमरान मलिक की एंट्री हुई है.
 

भारत का पलड़ा भारी

आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में भारतीय टीम पहले पायदान पर है जबकि कीवी टीम 5वें पायदान पर है. हेड टू हेड की बात करें तो भारत ने 13 टी20 मुकाबले जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 10. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 174 का है. लखनऊ में लो स्कोरिंग मुकाबला देखने के बाद भारतीय फैंस को इस पिच पर बड़े स्कोर की उम्मीद है. लेकिन ऐसा करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को कमाल दिखाना होगा. आखिरी बार टीम इंडिया ने घर पर साल 2019 में कोई टी20 सीरीज गंवाई थी और तब से लेकर अब तक टीम ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है.

 

दोनों टीमें:

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनेर