IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, रोहित ने शमी- सिराज को दिया आराम, चहल के साथ इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, रोहित ने शमी- सिराज को दिया आराम, चहल के साथ इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड (India and Nz) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच की शुरुआत हो चुकी है. टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है. ऐसे में आखिरी मुकाबला जीत टीम सीरीज व्हाइटवॉश की कोशिश करेगी. पहले वनडे में अच्छी टक्कर देने के बाद दूसरे वनडे में कीवी टीम पूरी तरह ढेर हो गई. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है जबकि इन दोनों की जगह उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को टीम में मौका मिला है.

 

वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम के कप्तान टॉम लाथम ने एक बदलाव किया है. हेनरी शिपली की जगह टीम में जैकब डफी की एंट्री हुई है. 

 

पहले बल्लेबाजी ही करता

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कहा कि, हम भी पहले ही बल्लेबाजी करते. क्योंकि टीम वहां जाकर खेलना चाहती है. ये एक अच्छा मैदान है. हम जब-जब यहां आए हैं, हमेशा बड़ा स्कोर बना है. यहां सबसे ज्यादा जरूरी है नए लड़कों को मौका देना. ऐसे में ये मैच उन्हीं के लिए है. देखते हैं कैसा जाता है.

 

इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये एक अच्छी पिच है और लाइट्स में और अच्छी होगी. हमने पहले कुछ अच्छे प्रदर्शन किए हैं और एक बार फिर हम उसे दोहराना चाहेंगे. ये एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा क्योंकि मैदान की बाउंड्री छोटी है. 

 

दोनों टीमों  के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो भारत वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर. वहीं हेड टू हेड में भारत ने 57 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. टीम इंडिया लगातार 7 वनडे सीरीज जीत चुकी है. टीम ने साल 2019 से 23 तक ये सीरीज खेली है. इसमें टीम ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को हराया है.

 

 

दोनों टीमें:

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर