IND vs NZ: गिल और गेंदबाजों की तबाही से मोदी स्टेडियम में बजा भारत का डंका, 168 रन से न्यूजीलैंड को चटाई धूल, 2-1 से किया सूपड़ा साफ

IND vs NZ: गिल और गेंदबाजों की तबाही से मोदी स्टेडियम में बजा भारत का डंका, 168 रन से न्यूजीलैंड को चटाई धूल, 2-1 से किया सूपड़ा साफ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज पर हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 2-1 से कब्जा कर लिया है. पहले दो टी20 मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी का रौद्र रूप तीसरे टी20 में देखने को मिला. भारतीय बल्लेबाजों ने किसी भी कीवी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसका नतीजा ये रहा कि, न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवरों में सिर्फ 66 रन पर ही ढेर हो गई और 168 रन से मैच गंवा दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. लेकिन टीम की जीत में सबसे अहम योगदान टीम के ओपनर शुभमन गिल का रहा. गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा और 126 रन की पारी खेली. वहीं बाद में भारतीय गेंदबाजों ने बवाल प्रदर्शन कर 168 रन से मैच जीत सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. 

 

भारत की तरफ से बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने शतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहे. वहीं गेंदबाजी में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
 

 

एक फुल मेंबर टीम के खिलाफ जीत में रनों का सबसे बड़ा अंतर

भारत - 𝟭𝟲𝟴 बनाम न्यूजीलैंड  𝟮𝟬𝟮𝟯
पाक - 143 बनाम वेस्टइंडीज 2018 में
2018 में भारत - 143 बनाम आयरलैंड
इंग्लैंड - 137 बनाम वेस्टइंडीज 2019 में
ऑस्ट्रेलिया - 134 बनाम श्रीलंका 2019 में
न्यूजीलैंड - 119 बनाम वेस्टइंडीज 2018 में

 

T20I में रनों से जीत का सबसे बड़ा अंतर - फुल मेंबर्स

172 - श्रीलंका बनाम केन्या (2007)
𝟭𝟲𝟴 - भारत बनाम न्यूजीलैंड (𝟮𝟬𝟮𝟯)
155 - पाक बनाम हॉन्गकॉन्ग (2022)
143 - पाक बनाम वेस्टइंडीज (2018)
143 - भारत बनाम आयरलैंड (2018)
 

गिल का तूफान

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो इशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल को राहुल त्रिपाठी का साथ मिला. त्रिपाठी ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए. इस बल्लेबाज ने कुछ बाउंड्री लगाई और लॉकी फर्ग्यूसन के साथ सैंटनर और ईश सोढ़ी को टारगेट किया. लेकिन 21 गेंद पर 44 रन ठोक वो कैच आउट हो गए. लेकिन इसके बावजूद गिल का बल्ला नहीं रुका और इस बल्लेबाज ने पहले तो सिर्फ 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 54 गेंद पर शतक. गिल भारत की तरफ से टी20 में शतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज बने. वहीं उन्होंने विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ा. गिल अब भारत की तरफ से टी20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल, त्रिपाठी और पंड्या की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन ठोक डाले.

 

ढह गई न्यूजीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक अहम फैसला लिया और पहला ओवर उन्होंने खुद डाला. पंड्या को पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही विकेट मिल गया और फिन एलेन 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरे ओवर में अर्शदीप ने कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया.  इसके बाद मार्क चैपमैन भी कुछ खास नहीं कर पाए और अर्शदीप ने अपने खाते में एक और विकेट डाल लिया. 7 के कुल स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स के रूप में न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा. वहीं 21 के कुल स्कोर पर माइकल ब्रेसवेल के साथ न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई.

 

न्यूजीलैंड को छठा झटका शिवम मावी ने दिया. उन्होंने कीवी कप्तान मिशेल सैंटनर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. सैंटनर ने 13 गेंद पर 13 रन बनाए. इसके बाद मावी ने एक और विकेट लिया. 7वें बल्लेबाज के रूप में उन्होंने सैंटनर को आउट किया. अंत में हार्दिक पंड्या ने लॉकी और ब्लेयर टिकनेर को आउट कर टीम इंडिया को जीत दिला दी.