IND vs NZ: शुभमन गिल ने वनडे में डबल सेंचुरी के बाद अब टी20 में ठोका शतक, इस अनोखी लिस्ट में हुए शामिल

IND vs NZ: शुभमन गिल ने वनडे में डबल सेंचुरी के बाद अब टी20 में ठोका शतक, इस अनोखी लिस्ट में हुए शामिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ने अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने बल्ले से आग लगा दी. शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद टी20 में भी शतक पूरा कर लिया है. शुभमन गिल ने टी20 में अपना पहला शतक जड़ दिया है. तीनों फॉर्मेट में वो शतक जड़ने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं गिल अब भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा और टी20 में शतक लगा दिया है. शुभमन गिल ने 54 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. गिल टी20 में शतक पूरा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं.

टी20 में सबसे बड़ा स्कोर
शुभमन गिल अब भारत की तरफ से टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 23 साल की उम्र में ही गिल ने टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगा दिया है. इसके अलावा गिल टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 23 साल 146 दिन में ये कारनामा कर सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड बनाया था. वहीं तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले वो क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने पहले 50 रन 35 गेंद और अगले 51 रन सिर्फ 19 गेंद पर बनाए. 

 

गिल ने साल 2023 की शुरुआत धांसू तरीके से की है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में गिल ने दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए थे और फिर तीसरे और आखिरी वनडे में उन्होंने 112 रन ठोक दिए थे.