INDvsNZ: भारत के 100 रन बनाने में पसीने छूटे, गिरते-पड़ते-हांफते हुए लखनऊ में मिली जीत, सीरीज कराई बराबर

INDvsNZ: भारत के 100 रन बनाने में पसीने छूटे, गिरते-पड़ते-हांफते हुए लखनऊ में मिली जीत, सीरीज कराई बराबर

भारत ने गिरते-पड़ते लखनऊ टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जीत लिया. 100 रन का लक्ष्य हासिल करने में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पसीने छूट गए. आखिरी ओवर में जाकर उसे छह विकेट से जीत मिली. एक समय आसान से लग रहे टारगेट को बचाने के लिए कीवी गेंदबाजों ने पूरी जान लगा दी. भारतीय बल्लेबाजों ने भी इसमें उनका पूरा साथ दिया और दो बल्लेबाज रनआउट हुए.  इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट पर 99 रन बना सकी. यह भारत में उसका सबसे छोटा टी20 इंटरनेशनल स्कोर रहा. इससे पहले 2021 में उसने 111 रन बनाए. कीवी टीम की तरफ से कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रन की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने सात रन देकर दो विकेट लिए.

 

लखनऊ की पिच पर बल्लेबाजों को काफी परेशान झेलनी पड़ी. पूरे मैच में केवल 12 चौके लगे और एक भी सिक्स नहीं गया. मैच में कुल 12 विकेट गिरे और इनमें से छह स्पिनर्स को मिले. पेसर्स के हिस्से में महज तीन विकेट आए. हालात इस कदर थे कि कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने अपने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन से सातवें ऑप्शन के रूप में बॉलिंग कराई. हार्दिक पंड्या ने भी अर्शदीप सिंह और शिवम मावी को छठे और सातवें गेंदबाज के रूप में आजमाया.

 

भारत के ओपनर फिर नाकाम

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओपनिंग जोड़ी फिर से नाकाम रही. शुभमन गिल दो चौकों से 11 रन बनाने के बाद माइकल ब्रेसवेल का शिकार बन गए. यह लगातार पांचवां टी20 मुकाबला है जिसमें गिल सस्ते में आउट हुए हैं. किशन ने 19 रन बनाए और इनके लिए 32 गेंद का सामना किया. रन आउट के जरिए उनके संघर्ष का अंत हुआ. राहुल त्रिपाठी भी रनों के लिए जूझते दिखे. 18 गेंद में 13 रन बनाकर वे ईश सोढ़ी का शिकार बने. भारत ने वाशिंगटन सुंदर को प्रमोट किया और पांचवें नंबर पर भेजा. वे सूर्यकुमार यादव के साथ गफलत का शिकार हुए और रनआउट हो गए. उन्होंने 10 रन बनाए.

 

स्पिनर्स के आगे फिसले कीवी
लखनऊ की मुश्किल पिच पर पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने शुरुआती ओवर्स को तो संभलकर खेला लेकिन जैसे ही स्पिनर मोर्चे पर आए उनके हाथ-पांव फूल गए. उसके शुरुआती चारों विकेट स्पिनर्स को मिले. इनमें से तीन बल्लेबाज तो रिवर्स स्वीप करते हुए आउट हुए. फिल एलन (11) सबसे पहले युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने आउट होने से पहले दो चौके लगाए. डेवॉन कॉन्वे भी 11 रन से आगे नहीं बढ़ सके और वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर कीपर इशान किशन के हाथों लपके गए. ग्लेन फिलिप्स भी पांच रन बनाने के बाद दीपक हुड्डा की गेंद पर बोल्ड हो गए. इससे कीवी टीम का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन हो गया.

 

सैंटनर ने सिमटने से बचाया

डेरिल मिचेल आठ रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे और बोल्ड हो गए. नंबर तीन पर उतरे मार्क चेपमैन ने 21 गेंद में14 रन बनाए और उन्होंने रन आउट होकर वापस जाना तय किया. माइकल ब्रेसवेल और कप्तान मिचेल सैंटनर पर पारी को आगे ले जाने का जिम्मा आया लेकिन ये दोनों भी मुश्किल पिच पर कुछ खास नहीं कर पाए. ब्रेसवेल 14 रन बनाने के बाद बड़े शॉट की कोशिश में बाउंड्री पर अर्शदीप सिंह के हाथों लपके गए. ईश सोढ़ी भी इसी तरह के शॉट में पंड्या को अर्शदीप की गेंद पर कैच दे बैठे. फर्ग्यूसन दो गेंद टिक सके और बिना खाता खोले अर्शदीप के दूसरे शिकार बन गए. सैंटनर ने 19 रन बनाए और टीम को ऑलआउट होने से बचाया.

 

भारत की तरफ से अर्शदीप सात रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल बॉलर रहे. शिवम मावी को छोड़कर बाकी सभी बॉलर्स को एक-एक कामयाबी मिली.