रांची में लिया 'धोनी' जैसा अवतार, फिर किया टीम इंडिया का शिकार, कीवी खिलाड़ी को देखते रह गए माही

रांची में लिया 'धोनी' जैसा अवतार, फिर किया टीम इंडिया का शिकार, कीवी खिलाड़ी को देखते रह गए माही

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में खेला गया. जहां पर होने वाले मैच में महेंद्र सिंह धोनी से ही सीखकर खुद को तैयार करने वाले न्यूजींलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक बड़ा ऐलान कर डाला था. सैंटनर ने रांची टी20 से पहले ही कहा था कि उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है और उनकी तरह ही खुद को शांतचित बनाया है. जिसको सैंटनर ने रांची के मैदान में अप्लाई भी किया और टीम इंडिया का 21 रनों से शिकार कर डाला. इस मैच में सैंटनर ने बतौर कप्तान एक शानदार फैसला किया. जिससे मैच पलट गया. सैंटनर की इस चाल को देखने के लिए स्टैंड्स में भारत के सफल कप्तानों में से एक धोनी भी मौजूद थे.

 

रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद सैंटनर ने आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए धोनी से जो भी क्रिकेटिंग माइंड को स्किल हासिल की थी. उसे मैदान में अप्लाई भी करना शुरू कर डाला. न्यूजीलैंड जब बल्लेबाजी कर रही थी तभी सैंटनर ने भांप लिया था कि रांची की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी. इसके लिए दूसरी पारी में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब टीम इंडिया मैदान में उतरी तो पावरप्ले के अंदर ही दूसरे ओवर से स्पिन गेंदबाजों को लाने का फैसला किया.

 

सैंटनर की सबसे बड़ी चाल रही कामयाब
सैंटनर की स्पिन गेंदबाजों को शुरू में लाने की बड़ी चाल कामयाब रही और भारत के 3.1 ओवर तक ही 15 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए थे. जिसमें दो विकेट स्पिनर जैकब डफी और खुद कप्तान सैंटनर ने लिए. इस तरह 15 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बना और वर्ल्ड के बेस्ट टी20 बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव को सैंटनर ने मेडन ओवर भी डाल दिया. इसके बाद टीम इंडिया मैच में दूर होती चली गई और 20 ओवेरों में 9 विकेट पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए. इस तरह सैंटनर के रांची में धोनी जैसे ही अवतार से न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से हराया. अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा.