हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया 27 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज में मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. वनडे टीम की तुलना में टीम इंडिया में इस सीरीज के लिए कई बदलाव हैं जबकि न्यूजीलैंड की टीम में भी कुछ बदलाव हैं. न्यूजीलैंड टी20 फॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और उससे भारत को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.
भारत ने वनडे सीरीज के दौरान अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं किए थे. ऐसे में टी20 सीरीज में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. इसलिए, कुछ खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. यहां हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बेंच पर रह सकते हैं.
पृथ्वी शॉ
इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी के होने से पृथ्वी शॉ को इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने से शॉ को फायदा पहुंच सकता है. भारतीय क्रिकेट में वो सबसे तेज बल्लेबाज हैं लेकिन लगातार टीम से बाहर होने के चलते अब दूसरे बल्लेबाज उनसे आगे निकल चुके हैं. शुभमन गिल और इशान किशन के साथ सब ठीक रहा तो दोनों बल्लेबाज तीनों मैचों में ओपनिंग कर सकते हैं. हां अगर इशान मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तब शॉ को मौका मिल सकता है. हालांकि ऐसा होना बेहद मुश्किल लग रहा है.
जितेश शर्मा
संजू सैमसन के श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों से बाहर होने के बाद जितेश शर्मा को पहली बार टीम में शामिल किया गया और उन्हें टीम में बनाए रखा गया है. प्लेइंग 11 में जगह के लिए जितेश का सीधा मुकाबला इशान से है और टीम में इस बाएं हाथ के खिलाड़ी की जगह को लेकर कोई संदेह नहीं है.
चूंकि इशान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें तीसरे टी20 के लिए आराम दिया जा सकता है. जितेश को टेस्ट सीरीज से पहले इशान को आराम दिए जाने की स्थिति में ही खेलने की उम्मीद है. अगर इशान तीनों मैच खेलते हैं तो जितेश को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

