न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs New Zealand) ने 12 रनों से जीत दर्ज कर डाली. इस तरह शुभमन गिल के दोहरे शतक से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है . ऐसे में गिल 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों से 208 रनों की पारी के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अपने बेस्ट टीम मेट इशान किशन के साथ बीसीसीआई के वीडियो में नजर आए. जिसमें रोहित शर्मा और इशान किशन वनडे क्रिकेट के दोहरे शतक के क्लब में गिल का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान काफी हंसी-मजाक भी हुआ, जिसमें गिल ने दिल खोलकर बातें कह डाली.
इशान को देते हैं गाली
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. ऐसे में उनसे मैच से पहले प्री रूटीन के बारे में इशान किशन ने सवाल किया. जिस पर गिल ने कहा, "प्री-मैच रूटीन ये मेरा सारा खराब कर देता है. क्योंकि हम एक ही रूम में ठहरते हैं तो ये बंदा मुझे सोने नहीं देता है. क्योंकि ये सिनेमा अपने आई पैड पर तेज आवाज में देखता है और एयर पॉड्स का भी इस्तेमाल नहीं करता है. मैं फिर इसको गाली देकर बोलता हूं कि भाई एयर पॉड्स लगा ले या आवाज कम कर ले. उस पर ये (इशान किशन) कहता है कि तुम मेरे रूम में हो और मेरी मर्जी चलेगी. हर रोज लड़ाई होती रहती है."
रोहित ने ली इशान की चुटकी
इसके बाद रोहित ने इशान के साथ गिल का 200 रनों के कल्ब में स्वागत किया और अंत में इशान से पूछा कि 200 रन की पारी खेलने के बाद अगले तीन मैच में नहीं खेले. इस पर इशान ने मुस्कुराते हुए कहा कि भैया (रोहित शर्मा) आप ही कप्तान थे. कोई बात नहीं इन सब चीजों से हमें सीख मिलती है. रोहित ने आगे पूछा कि चार नंबर पर खेलना पसंद है? इस पर इशान ने कहा कि हां क्यों नहीं चार नंबर पर खेलना भी अच्छा लगता है.