IND vs NZ : 63 गेंदों में 126 रन ठोक गिल ने जीता युवराज व भज्जी सहित दिग्गजों का दिल, कोहली ने शेयर की खास तस्वीर

IND vs NZ : 63 गेंदों में 126 रन ठोक गिल ने जीता युवराज व भज्जी सहित दिग्गजों का दिल, कोहली ने शेयर की खास तस्वीर

शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वनडे क्रिकेट हो या टी20 शुभमन गिल शतक दर शतक आगे बढ़ते जा रहे हैं. गिल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां वनडे सीरीज के दौरान दोहरा शतक जड़ा था. वहीं उसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में 63 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के से 126 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर फिर से सभी का दिल जीत लिया है. गिल की पारी से टीम इंडिया ने 168 रनों की रिकॉर्ड जीत से सीरीज पर भी कब्जा जमाया. जिसके चलते विराट कोहली, युवराज सिंह और हरभजन सिंह सहित तमाम दिग्गजों ने उनकी तारीफ कर डाली है.  

 

शुभमन है तो सब शुभ होगा 
शुभमन गिल की बल्लेबाजी के पीछे भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का भी काफी योगदान माना जाता है. क्योंकि कोरोना वायरस के समय में गिल ने युवराज सिंह से काफी टिप्स लिए थे. इसलिए गिल ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली तो युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शुभमन ने एक बार फिर से मैच जिताने वाली पारी खेल डाली है. वहीं हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सब कुछ इसलिए शुभ है क्योंकि हमारे पास शुभमन है. बहुत बेमिसाल पारी तुम पर हमें बहुत गर्व है. ऐसे ही धमाका जारी रखो.

 

कोहली ने शेयर की ये तस्वीर 
युवराज और हरभजन के अलावा टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इन्स्टाग्राम पर गिल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भविष्य का सितारा. वहीं दिनेश कार्तिक ने लिखा कि एक के बाद एक शतक लग रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि शुभमन अभी शुरू हुआ है. बहुत खूब अच्छी शुरुआत है.

 

 

भारत की दमदार जीत 
बता दें कि गिल की बल्लेबाजी से भारत ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड के सामने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए थे. इस तरह 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 66 रनों पर ढेर हो गई और उसे 168 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत ने वनडे सीरीज में जहां न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया. वहीं टी20 सीरीज में उसे 2-1 से हराकर घर का रास्ता दिखाया.