भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है. जिसका अंतिम मैच एक फरवरी यानि बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है. जिसमें टीम इंडिया के टी20 स्पेशलिष्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक नया मुकाम हासिल किया है. हालांकि वह रैंकिग में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने से बस 8 कदम ही दूर रह गए हैं.
सूर्यकुमार का नया रिकॉर्ड 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 47 रनों की पारी खेली थी. जिसके चलते वह अपने करियर की सर्वोच्च टी20 रैंकिंग 910 रेटिंग अंक तक पहुंच गए थे. हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ के टी20 मैच में 31 गेंदों में एक चौके से 26 रनों की नाबाद पारी खेलने के चलते उन्हें दो अंकों का नुकसान हुआ और वह 908 अंकों पर आ गए हैं. हालांकि सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग के नंबर वन पायदान पर विराज मान है और एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने के करीब भी आ गए हैं.
8 कदम दूर सूर्यकुमार
टी20 रैंकिंग की बात करें तो अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक डेविड मलान द्वारा 915 रेटिंग अंक हासिल किए गए हैं. इस तरह अगर सूर्यकुमार यादव आने वाले समय में अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 8 अंक और हासिल करते हैं तो 916 रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड के मलान को पछाड़ सकते हैं. जिस कारण 916 या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे.

