कौन हैं अमन मोखाड़े, जायसवाल के कोच से ली ट्रेनिंग, विजय हजारे में बनाए 800 रन और 5 शतक

कौन हैं अमन मोखाड़े, जायसवाल के कोच से ली ट्रेनिंग, विजय हजारे में बनाए 800 रन और 5 शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में अमन मोखाड़े (photo: social media)

Story Highlights:

अमन मोखाड़े ने विजय हजारे में 800 रन पूरे कर लिए हैं

मोखाड़े ने विदर्भ के लिए ये कमाल किया

विदर्भ के ओपनिंग बैटर अमन मोखाड़े ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. साल 2025-26 सीजन के फाइनल मुकाबले में उनका नाम अब पृथ्वी शॉ और नारायण जगदीशन संग जुड़ चुका है. 25 साल के इस दाहिने हाथ के बैटर ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 800 रन बना लिए हैं. वो ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने हैं. मोखाड़े ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल में 138 रन की पारी खेली थी. 800 रन के क्लब में शामिल होने के लिए इस बैटर को सिर्फ 19 रनों की जरूरत थी. ऐसे में बेंगलुरु में सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वो 800 रन के क्लब में शामिल हो गए. विदर्भ की 11वीं पारी में उन्होंने ये कमाल किया. 

अमन के नाम 5 शतक

अमन के नाम अब विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 5 शतक बनाने का रिकॉर्ड हो चुका है. लेकिन फाइनल मुकाबले के दिन वो सिर्फ 45 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए. इसमें पहले नंबर पर 5 शतकों के साथ नारायण जगदीशन और दूसरे नंबर पर 5 शतकों के साथ करुण नायर हैं.

बता दें कि मोखाड़े अब इस सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बनने वाले हैं. वहीं लिस्ट ए में वो संयुक्त रूप से 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज बैटर हैं. मोखाड़े ने 16 पारी में ये कमाल किया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर शॉन पोलाक ने भी 16 पारी में ये कमाल किया था. 

जायसवाल के कोच ने दी है ट्रे्निंग

बता दें मोखाड़े को यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने ट्रेनिंग दी है. साल 2023 से ही वो उन्हें ट्रेन कर रहे हैं. मोखाड़े काफी अनुशासन में रहते हैं और खूब मेहनत करते हैं. मोखाड़े भविष्य में टीम इंडिया के सितारे बन सकते हैं क्योंकि रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में वो लगातार अच्छा कर रहे हैं. वो अलग अलग फॉर्मेट में अपना योगदान दे रहे हैं. मोखाड़े अपने प्रदर्शन से जरूर ये चाहेंगे कि वो विदर्भ को इस साल का चैंपियन बनाएं.