IND vs NZ : नए साल में सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से साल का आगाज करेगी. लेकिन भारत के लिए वनडे क्रिकेट में करियर का पहला शतक जड़ने के बाद जब ऋतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर किया गया, तो पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन भड़क उठे. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम लेते हुए कहा कि इस खिलाड़ी को तभी लंबा रन मिलेगा, जब ये दोनों दिग्गज चले जायेंगे.
मेरे हिसाब से गायकवाड़ को टीम इंडिया में रखा जा सकता था. ऋषभ पंत की जगह उन्हें शामिल किया जा सकता था. श्रेयस अय्यर इंजरी से वापसी के बाद अपनी जगह डिज़र्व करते हैं, लेकिन दूसरे विकेटकीपर की जगह आप एक प्रॉपर बल्लेबाज चुन सकते थे. बाकी अगर जरूरत पड़ती, तो आप कहीं से भी विकेटकीपर को कवर करने के लिए बुला सकते थे. मेरे ख्याल से गायकवाड़ को टीम इंडिया में लंबे समय के लिए जगह तभी मिलेगी, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास लेकर चले जाएंगे. तब तक उन्हें लॉन्ग रन मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.
ऋतुराज गायकवाड़ का कैसा है वनडे करियर?
महाराष्ट्र से आने वाले 31 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2022 में वनडे टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद से अब तक वनडे टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं हो सकी है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जब इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए, तब गायकवाड़ को काफी समय बाद मौका मिला. उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं हो सकी.
अब तक गायकवाड़ 9 वनडे मैचों में 228 रन बना चुके हैं. वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 97 मैचों में 57.69 की शानदार औसत से 4904 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-

