भारत के खिलाफ इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड के लिए हीरो साबित हुए डेरिल मिचेल ने सीरीज जीत के बाद बड़ा खुलासा किया है. डेरिल मिचेल ने कहा कि हमने पहले ही प्लान बनाया था कि हम पहली ही गेंद से कुलदीप यादव को अटैक करेंगे जिससे भारत का गेम प्लान बिगड़ जाए. कुलदीप यादव अगर फॉर्म में रहें तो वो किसी भी विरोधी टीम को तहस नहस कर सकते हैं.
कुलदीप की तारीफ की
डेरिल मिचेल ने मैच में 131 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुलदीप यादव की भी तारीफ की और कहा कि, कुलदीप यादव वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. यही कारण है कि हम उन्हें दबाव में रख रहे थे. जब वो गेंदबाजी करते हैं तब वो पूरा अटैक सेटअप करते हैं. वो दोनों तरफ स्पिन फेंक सकते हैं.
भारत ने सही फैसला लिया था: मिचेल
मिचेल ने यहां ये भी कहा कि, भारत ने जो पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया वो सही था. अगर हम भी टॉस जीतते तो हम भी यही करते. अगर बाद में ओस पड़ती तो उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता. एक मेहमान टीम के तौर पर आपको हमेशा कंडीशन के बारे में पता नहीं होता. इसलिए आपको बेस्ट फैसला लेना होता है.
Asia Cup Rising Stars 2026 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान फिर से साथ

