भारत- न्यूजीलैंड के बीच क्या तीसरा वनडे बारिश के चलते धुल जाएगा, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

भारत- न्यूजीलैंड के बीच क्या तीसरा वनडे बारिश के चलते धुल जाएगा, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मैच के दौरान एक दूसरे संग हाथ मिलाते रोहित- विराट (photo: getty)

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे 18 जनवरी को खेला जाएगा

इस मैच पर बारिश का साया नहीं है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर के स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहला वनडे भारत ने जीता था जबकि दूसरे वनडे पर न्यूजीलैंड ने कब्जा जमाया था. भारत के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया यहां हारी तो टीम के हाथों से सीरीज निकल जाएगी.

7 विकेट से भारत को मिली थी हार

सीरीज से पहले बेहद कम लोगों ने ऐसा कहा था कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम यहां तक पहुंच पाएगी.  टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है. कप्तान माइकल ब्रेसवेल और उनकी टीम ने दूसरे वनडे में दम दिखाया और भारत को 7 विकेट से मात दी. भारत ने पहले बैटिंग की जिसमें विराट ने 23, रोहित ने 24 और कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन ठोके. आधी टीम 191 रन पर पवेलियन लौट गई थी लेकिन इसके बाद केएल राहुल की 112 रन की पारी ने कमाल कर दिया.

लक्ष्य का पीछा करने के दौरान न्यूजीलैंड के 2 विकेट 46 रन पर गिर गए थे. टीम को 285 रन का टारगेट मिला था. इस दौरान विल यंग और डेरिल मिचेल ने कमाल दिखाया. यंग ने 87 और मिचेल ने नाबाद 131 रन ठोके. अंत में ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 32 रन ठोके. लेकिन मिचेल ने कीवी टीम को जीत दिला दी.

कैसा रहेगा इंदौरा का मौसम?

बता दें कि फैंस को यहां चिंता करने की जरूरत नहीं है. आसमान पूरा साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. भारत में फिलहाल ठंड है. ऐसे में दोनों टीमों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा उमस 68 प्रतिशत तक रह सकता है.