IND vs NZ : सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, क्या संजु सैमसन होंगे बाहर? जानें कैसी होगी Playing XI

IND vs NZ : सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, क्या संजु सैमसन होंगे बाहर? जानें कैसी होगी Playing XI
संजू सैमसन

Story Highlights:

भारत ने पहले दो टी20 मैच जीतकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाई

संजू सैमसन का खराब प्रदर्शन, बाहर होने की संभावना

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ जारी है. इस सीरीज़ के पहले दो मैचों में टीम इंडिया जीत दर्ज कर चुकी है. अब अगर भारतीय टीम तीसरे मैच में लगातार तीन जीत की हैट्रिक लगाती है, तो सीरीज़ उसके नाम हो जाएगी. लेकिन तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. क्या संजू सैमसन को इस मैच से बाहर किया जा सकता है? आइए जानते हैं कि टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

संजू सैमसन की जगह किसे मिलेगा मौका?

अगर संजू सैमसन को तीसरे टी20 से ड्रॉप किया जाता है, तो उनकी जगह अब तक बेंच पर बैठे वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा की जगह पहले तीन टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में अगर तीसरे मैच में भी अय्यर को मौका नहीं मिला, तो वह बिना खेले ही सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं.

T20WC 2026 से अगर पाकिस्तान ने लिया नाम वापस तो ये टीम करेगी रिप्लेस

सीरीज़ जीतने उतरेगी टीम इंडिया

पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की शानदार पारियों के दम पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 48 रनों से मुकाबला हार गई थी. दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 208 रन बनाए, लेकिन ईशान किशन (76 रन) और उसके बाद सूर्यकुमार यादव (82 रन) की विस्फोटक पारियों की बदौलत भारत ने मात्र 15.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अब टीम इंडिया सीरीज़ में 2-0 से आगे है और तीसरे मैच में जीत दर्ज कर 3-0 से सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी.


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा / जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव / अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.