न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने रविवार 18 जनवरी को इतिहास रच दिया. वह भारत में भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए वनडे मैचों में लगातार पांच बार 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. हैमिल्टन के 34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल ने रविवार को इंदौर में भारत के खिलाफ लगातार अपना पांचवां 50+ स्कोर बनाया.
भारत के खिलाफ लगातार सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा रन
कुल मिलाकर भारत के खिलाफ अपने पिछले चार वनडे में मिचेल ने चार बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है. वनडे में भारत के खिलाफ लगातार सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों की लिस्ट में मिचेल अब सिर्फ दिग्गज केन विलियमसन से पीछे हैं. 2014 में विलियमसन ने भारत के खिलाफ लगातार पांच वनडे में कम से कम 50 रन बनाए थे.
मिचेल ने तीन मैचों की इस सीरीज में वडोदरा में 84 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने राजकोट में नॉटआउट 131 रन की पारी खेलकर कीवी टीम को जीत दिलाई. इंदौर में भी मिचेल ने सेंचुरी लगा दी है. उन्होंने 107 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए.

