IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ जारी है. पहले दो मैचों के बाद अब टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाहर करने की मांग तेज हो गई है. कई क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों का मानना है कि जडेजा शायद 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है और कुछ ऐसा ही मानना पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का भी है.
अगर इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना हो, तो मेरे ख्याल से अक्षर पटेल जडेजा से काफी आगे हैं. वनडे क्रिकेट में अक्षर का स्ट्राइक रेट और छक्के मारने की क्षमता जडेजा से बेहतर है. हमने आईपीएल और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में देखा है कि अक्षर काफी आगे जा चुके हैं. गेंदबाज़ी में भी अक्षर पावरप्ले में गेंदबाज़ी कर सकते हैं और मुझे नहीं पता कि वह स्क्वॉड में क्यों नहीं हैं.
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा,
मैं तो यह भी चाहता हूं कि अक्षर और जडेजा दोनों साथ खेल सकते हैं. अगर पिछले मैच में नीतीश रेड्डी की जगह अक्षर होते, तो गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होने की वजह से टीम को ज्यादा बेहतर संतुलन मिलता. जडेजा और अक्षर दोनों लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन दोनों की गेंदबाज़ी में काफी फर्क है.
2020 के बाद से वनडे में नहीं जड़ी फिफ्टी
अगर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो साल 2020 के बाद से वह वनडे क्रिकेट में कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 28 पारियों में बल्लेबाज़ी की है, जिसमें वह 13 बार नाबाद रहे. इन पारियों में उन्होंने लगभग 32 की औसत से 487 रन बनाए हैं और साथ ही 44 विकेट भी झटके हैं. इसके अलावा, 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जडेजा पहली बार वनडे खेलने उतरे और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके. वहीं बल्ले से उन्होंने 4 और 27 रन की पारियां खेलीं.

