भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों का यह आखिरी मैच भी होगा. मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जो संजू सैमसन का होमटाउन है. शहर में सैमसन के जबरदस्त दीवाने हैं और ऐसे में उन्हें अपने घर पहुंचने पर वीआईपी ट्रीटमेंट भी मिला.
सैमसन को VIP ट्रीटमेंट
5वें टी20 मैच के लिए टीम जैसे ही तिरुवनंतपुरम पहुंची. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सैमसन की टांग खींचने लगे. उन्होंने एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय सैमसन को छेड़ा. वह उनके लिए रास्ता खाली कराते नजर आए. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें सूर्या कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि रास्ते से हट जाओ. एक तरफ हो जाओ. रास्ता दो, प्लीज़. चेट्टा को डिस्टर्ब मत करो. सूर्या के इस मजाक से सैमसन थोड़ा शरमा भी गए. इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई. सैमसन ने सूर्या को कहा कि उन्हें अपने घर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हमेशा अच्छा लगता है, लेकिन इस बार यह बहुत खास है. सैमसन जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले, उनका स्वागत फैंस की भीड़ ने ज़ोरदार तालियों से किया.
सैमसन का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने चार मैचों में कुल 40 रन बनाए. उन्होंने 10, 6, 0 और 24 रन की पारी खेली. जबकि इशान किशन के नंबर 3 पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में सैमसन की जगह पर अब कड़ी नज़र रखी जा रही है.

