Shreyas Iyer : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर से जब उनकी स्प्लीन में हुई इंजरी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर बड़ा बयान दिया. श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्हें यह तक पता नहीं था कि स्प्लीन शरीर का एक प्रमुख अंग होती है और वह बेहद खतरनाक दर्द से उबरकर वापस आए हैं.
श्रेयस अय्यर ने इंजरी पर क्या कहा ?
अपनी चोट को लेकर श्रेयस अय्यर ने जियो स्टार से बातचीत में कहा,
यह बहुत दर्दनाक इंजरी थी और मुझे अंदाजा ही नहीं था कि चोट कितनी गंभीर है. बाद में मुझे पता चला कि स्प्लीन हमारे शरीर का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग होती है. इस शब्द के बारे में मैं पहले ज्यादा नहीं जानता था. अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन मुझे समझ आया कि इंजरी काफी गंभीर है. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मैंने खुद को थोड़ा समय दिया, क्योंकि मैं एक जगह बैठ भी नहीं सकता था. मैंने धीरे-धीरे अपनी रिकवरी पर काम किया और उसके बाद वापसी का प्लान बनाया.
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
श्रेयस अय्यर की वापसी
श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 49 रन की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में वह सिर्फ 8 रन ही बना सके. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से क्रिश्चियन क्लार्क ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके.

