तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जारी की हेल्थ अपडेट

तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जारी की हेल्थ अपडेट
ट्रेनिंग के दौरान तिलक वर्मा (photo: getty)

Story Highlights:

तिलक वर्मा की सर्जरी हो चुकी है

तिलक ने अपनी हेल्थ अपडेट दी है

भारतीय टी20 टीम के अहम प्लेयर तिलक वर्मा को बीच विजय हजारे बीच में छोड़ सर्जरी करानी पड़ी. पेट के नीचे तेज दर्द की शिकायत के बाद बुधवार को राजकोट में उनकी सर्जरी करानी पड़ी. तिलक इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम के साथ वहीं थे. फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये खबर टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है.

सर्जरी क्यों करानी पड़ी?

दरअसल, तिलक को अचानक तेज टेस्टिकुलर दर्द हुआ. स्कैन में टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या पकड़ में आई, जो काफी गंभीर होती है और तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी जाती है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “राजकोट में तिलक को अचानक तेज दर्द हुआ. उन्हें गोकुल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां स्कैन से टेस्टिकुलर टॉर्शन का पता चला. डॉक्टरों ने फौरन सर्जरी की सलाह दी. हमारे स्पेशलिस्ट्स ने भी यही राय दी. सर्जरी सफल रही और अब तिलक ठीक हैं. रिकवरी और वापसी का टाइम फ्रेम मेडिकल पैनल से बात करके बताएंगे.”

बीसीसीआई के बयान में कहा गया कि घाव भरने और लक्षण पूरी तरह ठीक होने के बाद तिलक फिजिकल ट्रेनिंग शुरू करेंगे, फिर धीरे-धीरे स्किल प्रैक्टिस में लौटेंगे. न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेल पाएंगे या नहीं, ये उनकी प्रोग्रेस पर निर्भर करेगा.

तिलक वर्मा पर सबसे बड़ी अपडेट, पेट में दिक्कत के चलते इतने मैचों से हुए बाहर