न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को कौन करेगा रिप्लेस, सूर्यकुमार यादव ने बता दिया नाम

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को कौन करेगा रिप्लेस, सूर्यकुमार यादव ने बता दिया नाम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है

सूर्य ने कहा कि तिलक की जगह इशान किशन खेलेंगे

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने अगले चैलेंज के लिए तैयार हैं. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच बुधवार को है. तिलक वर्मा चोट के चलते पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने ये कंफर्म कर दिया है कि उनकी जगह नंबर 3 पर इशान किशन खेलेंगे. श्रेयस अय्यर भी एक और ऑप्शन थे लेकिन सूर्य ने कहा कि, इशान किशन टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं. इशान किशन ने एक तरह शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में रिप्लेस किया है.

चोट से जूझ रहे हैं तिलक वर्मा

बता दें कि तिलक वर्मा टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन फिलहाल वो चोट से जूझ रहे हैं. यहां सबसे दिलचस्प चीज यही है कि श्रेयस और इशान को एक साथ ही साल 2024 में टीम इंडिया से बाहर किया गया था. दोनों से बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया था. श्रेयस ने बाद में वापसी की और कमाल किया. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका अहम रोल रहा. वहीं इशान किशन भी डोमेस्टिक में छाए रहे और खूब रन बनाए. यही कारण है कि इशान की टीम के भीतर एंट्री हुई है.

बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC को धमकी, हम नहीं मानेंगे