न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 3 जनवरी को हो गया. शुभमन गिल की वापसी हुई और वे कप्तान की जिम्मेदारी निभाते दिखेंगे. उनके नेतृत्व में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. लेकिन इसमें सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जगह नहीं मिली. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं. हार्दिक को इस सीरीज के लिए नहीं चुने की वजह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताई है.
बीसीसीआई ने बताया कि हार्दिक पंड्या को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने एक मैच में 10 ओवर फेंकने के लिए मंजूरी नहीं दी है. आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके वर्कलोड का ध्यान रखा जा रहा है.
हार्दिक पंड्या ने VHT में भी फेंके केवल दो ओवर
हार्दिक 3 जनवरी को ही विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेले. विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दो ओवर बॉलिंग की जिसमें 15 रन बने. इसके आगे उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. हालांकि बैटिंग में उन्होंने कमाल किया. हार्दिक ने सातवें नंबर पर उतरकर 133 रन की धमाकेदार पारी खेली. ये रन 92 गेंद में आए और आठ चौके व 11 छक्के उनके बल्ले से निकले.
हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से नहीं खेले वनडे मैच
हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. इसके बाद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेली लेकिन दोनों से ही हार्दिक बाहर रहे. ऑस्ट्रेलिया दौरे से तो वे चोट की वजह से दूर थे. उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी.

